जशपुर जिला

*अस्पताल के उद्घाटन पर फिर मचा बवाल , सांसद गोमती का गुस्सा सातवे आसमान पर ….सांसद की नाराजगी के बाद हरकत में आया पूरा अमला , अचानक पूरे कार्यक्रम को ही कर दिया

  • जशपुर जिले में उद्घाटन को लेकर एक बार फिर से सियासत का पारा हाई हो गया है ।इस बार मामला एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन का है । आज जिले के फरसाबहार ब्लॉक अंतर्गत कोल्हेंझरिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने जा रहा है लेकिन उद्घाटन से पहले ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर भाजपा के सांसद से लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा पर सांसद गोमती साय एक बार फिर से नाराज हो गयी है । सांसद ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी पार्टी की सरकार थी तब हमारे तात्कालीन मुख्य मंत्री डॉ रमन सिंह ने कोल्हेंझरिया के बहुप्रतिक्षित अस्पताल की मांग को पूरा करते हुए अस्पताल की स्वीकृति दी थी लेकिन काँग्रेस राज के नेता और अफसर इसको भूल गए और उन्हें ही समारोह में आमंत्रित नहीं किया जिंनके प्रयास से क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली।यहाँ तक कि जिले के अधिकारी प्रोटोकॉल को भी भूल गए, उन्हें भी उद्घाटन में नही बुलाया गया है।जबकि क्षेत्र के सांसद होने के नाते प्रोटोकाल के अनुसार उन्हें आमंत्रित किये जाने के नियम है लेकिन अफसर काँग्रेस नेताओं के शरणागत हो गए हैं उन्हें अब नियम कानून का भी ज्ञान नहीं रह गया है ।
    सांसद ने औपचाकरिक बात चीत में कहा है कि प्रदेश सरकार को सांसदों का कोई औचित्य समझ मे नही आ रहा है तो छग में सांसद का पद ही खत्म कर दे ।आखिरी में उन्होंने कहा कि जब जब प्रोटोकॉल तोड़ा जाएगा वह विरोध करती रहेंगी ।बाद में जनता का विरोध जब शुरू होगा तो न तो इस विरोध को नेता रोक पाएंगे न अफसर

फरसाबहार क्षेेत्र से लखन लाल सिंह की रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button