रायगढ़

20 से अधिक शिकायतें फिर भी कार्यवाही नही…पुलिस की छवि हो रही धूमिल ऐसा कब तक……

20 से अधिक शिकायतें फिर भी कार्यवाही नही…पुलिस की छवि हो रही धूमिल!
सारंगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में रायगढ़ जिले में पुलिस की करोना काल में जमकर तारीफे हुई हैं! संतोष सिंह के सरल स्वभाव व उनके साइलेंट कार्यवाही ने भी लोगो का मन जीता हैं! पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के कार्यो की आज पुरे जिले में तारीफ़ हो रही हैं! लेकिन सारंगढ़ में एक पुलिस अधिकारी के व्यवहार व उटपटांग कार्यवाही से लोग ख़ासा नाराज हैं! इस अधिकारी के खिलाफ 20 से भी अधिक शिकायतें भी हो चुकी हैं! लेकिन इस पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही होना लोगो के सहनसक्ति का भी परीक्षा ले रहा हैं! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अधिकारी कानून का गलत उपयोग कर रहा हैं! यह अधिकारी जिसे चाहता है! उसे थाने में बैठा देते हैं! उनका मोबाइल छिनवा देता है! गन्दी गन्दी गाली गलौज भी करता है! इस अधिकारी के टारगेट में पत्रकार, व्यपारी, क्रेशरसंचालक , नेता, आम आदमी भी आ चुके हैं! जो पत्रकार थाने में चल रहे वास्तविकता को छापता या लिखता हैं तो उसे टारगेट किया जाता हैं! वही ये अधिकारी दो तीन पत्रकारों को अपना PRO भी बना कर रखा हुआ हैं, जो दिन भर उसकी महेमामंडली करते हैं! और इन्ही कथित पत्रकारों ने इस पुलिस अधिकारी को सिंघम का भी नाम दिया हैं! छोटे से छोटे कार्यवाही को बढ़ाचढ़ा कर लिखना दिन भर थाना परिसर को अपना अड्डा बना कर रखना! खबरों में ऐसा टाईटल देना जैसे इनसे बेहतर कोई जिले में पुलिस अधिकारी ही नही हैं! जैसे जिले का नम्बर वन टी.आई..सिंघम का तांडव ! ये इन कथित पत्रकारों के खबरों का टाईटल होता है! जबकि वास्तविकता तो यह हैं की सारंगढ़ के जनता इस पुलिस अधिकारी से तंग आ चूके हैं! व्यपारी ,पत्रकार ,आमलोग, सभी इसके ट्रांसफ़र का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं! यह पुलिस अधिकारी जंहा जंहा रहा हैं! वंहा के आम जनता से लेकर अन्य वर्ग ख़ासा परेशान रहे हैं! जो इसकी आँखों में खटकता हैं उसे किसी भी तरीके से फ़साने की कोशिस में यह अधिकारी जुट जाता हैं! इसका विवादों से पुराना नाता हैं! सारंगढ़ में इसके दस महीने के कार्यकाल में 20 से 25 शिकायतें हो चुकी हैं! शिकायतकर्ता पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शिकायत करना ज्यादा सेफ समझ रहे हैं! जैसे ही इस अधिकारी को शिकायतकर्ता का पता चलता हैं वो इसे टारगेट में ले लेता हैं! इस लिए शिकायतकर्ता डर से अपना बयान भी बदल देते है! सारंगढ़ के लोगो का कहना हैं की इस तरह का अधिकारी हमने अपने जीवन में पहली बार देखा हैं! जो कानून को महज एक खिलौना समझ कर जिसके ऊपर जैसा धारा चाहे लगा देता हैं! यह अधिकारी झूठे केश बनाने में माहिर हैं! मनचाहा पैसा नही मिलने पर एक पाँव शराब 100लिटर व एक किलो गांजा एक कुंटल बना देता हैं! सारंगढ़ थाने में जमकर लेनदेन का कारोबार चल रहा हैं! ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक इस अधिकारी के डर का तूती बोल रहा हैं! इस पुलिस अधिकारी के कारण लोकल नेताओं की भी छवि धूमिल हो रही हैं! लोगो को लग रहा हैं! की यह अधिकारी इतना खुल के तांडव लोकल लीडर के सपोर्ट से ही कर पा रहा हैं! लोगो का तो ये भी मानना है!की अगर इस पुलिस अधिकारी का जल्द ट्रांसफ़र नही हुआ तो , आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता हैं! फिलहाल जिले के होनहार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से लोगो को आशा है की वो इस विषय पर जल्द कार्यवाही करेंगे!

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button