जशपुर जिला

सन्ना क्षेत्र में गांव के कुछ दबंगों ने मिलकर गरीब आदिवासी का मकान को तोड़ फोड़ किया घटना पहुँचा ….जानिए मामला आगे क्या है । पढिये पूरी खबर ?

जशपुर-मिली जानकारी के मुताबिक आज रात्रि करीब 11 बजे लगभग गांव में हुड़दंग मचाने वाले कुछ व्यक्तियों के द्वारा एक गरीब किसान आदिवासी जो मकान का निर्माण कर रहे मकान को रात में तोड़ दिया गया एवम भवन निर्माण के लिए लाए गए सामग्री को चोरी कर लिया गया ।
ज्ञात हो कि प्रेम राम पिता केहटू राम जाती नगेसिया निवासी ग्राम पंचायत मुढ़ी (बीजा घाट) ने अपने पिता के हिस्से की जमीन में घर बना रहा था घर बनाने के दौरान पुसो राम पिता कोरवा राम व अन्य साथियों के द्वारा उसके मकान को कुछ दिवस के लिए न्यायालय में आवेदन देकर आगामी आदेश तक स्थगन प्रस्ताव किये थे जिस पर प्रेम राम ने निर्णय न होने तक मकान निर्माण कार्य को बन्द रखा था न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी(रा) के द्वारा दिनाँक 15।07।2020 को स्थगन के आदेश को समाप्त किया गया । जिसके बाद प्रेम राम के द्वारा पुनः भवन निर्माण कार्य को जारी किया गया घर लगभग पूर्ण होने की स्थिति में था।

लेकिन गांव के दबंग व्यक्तियों पुसो राम,सुखराम पिता कोरवा राम ,रमेश ,पीताम्बर, अमरनाथ,सुरजनाथ पिता पुसो राम,मनबोध, बंधु,हीरालाल, मांडू पिता सुखराम जाती नगेसिया,ग्राम मुढ़ी (बीजा घाट) के द्वारा रात्रि लगभग 11 से 12 बजे के बीच तोड़ फोड़ गया गया मकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है वहीं दबंगों के मकान में रखे निर्माण सामग्री को भी ताला तोड़कर चोरी कर लिए हैं मकान तोड़ने के दौरान गांव के उपसरपंच कन्हैयालाल यादव को इस बात की जानकारी मिलने पर वह घटना स्थल पहुचकर रोकने की कोसिस की लेकिन उनलोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे सुबह गांव में पंचनामा बनाकर थाने में प्रस्तुत किया गया है पुलिस चौकी पंडरा पाठ द्वारा मामले की जांच कर रही है ।

लाइव भारत36 न्यूज़ जशपुर से जिला अस्सिस्टेंट ब्यूरो धनी राम यादव ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button