चार ढाबा मालिकों पर सरायपाली पुलिस ने की कार्यवाही ढाबा खोल कर खिला रहे थे खाना

सरायपाली पुलिस ने ढाबा को खोलकर आम लोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी उपलब्ध कराने पर 4 ढाबा वालों पर कार्यवाही किया है. ये ढाबा सरायपाली के रामदेव ढाबा, डीएम ढाबा, अशोक बिहारी ढाबा, गुप्ता ढाबा है.

पुलिस ने बताया कि डी0एम0 ढाबा 02 चट्टीगिरौला ने अपने ढाबा को खोलकर आम लोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी उपलब्ध करा रहा था इसकी सुचना पर. सरायपाली पुलिस ने ग्राम चट्टीगिरौला डी0एम0 ढाबा 02 में पहुंचकर देखा तो ढाबा खुला मिला एवं आमलोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी मुहैया कराते मिला. जिसपर लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए डी0एम0 ढाबा 02 चट्टीगिरौला के मैनेजर राजेश कुमार सतपथी बिना मास्क लगाये आम लोगों को खाना एवं खाने पीने का अन्न सम्रागी उपलब्ध करा रहा था.
इसी तरह पुलिस को ग्राम भोथलडीह गुप्ता ढाबा खुला मिला एवं संचालक आमलोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी मुहैया कराते मिला. लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए गुप्ता ढाबा भोथलडीह का संचालक रामानुज प्रसाद गुप्ता बिना मास्क लगाये आम लोगों को खाना एवं खाने पीने का अन्न सम्रागी उपलब्ध करा रहा था.
इसी तरह पुलिस को भोथलडीह में अशोक बिहारी ढाबा खुला मिला एवं संचालक आम लोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी मुहैया कराते मिला. लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए अशोक बिहारी ढाबा भोथलडीह का मैनेजर धनीराम बरिहा बिना मास्क लगाये आम लोगों को खाना एवं खाने-पीने का अन्न सामाग्री उपलब्ध करा रहा था.
तथा ग्राम भोथलडीह में पुलिस को रामदेव ढाबा खुला मिला एवं मैनेजर आम लोगों को खाना एवं अन्न सम्रागी मुहैया कराते मिला. लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए रामदेव ढाबा भोथलडीह का मैनेजर तुलसाराम सियाग बिना मास्क लगाये आम लोगों को खाना एवं खाने-पीने का अन्न सामाग्री उपलब्ध करा रहा था.
पुलिस ने चारों ही मामले में आरोपी सम्पूर्ण महासमुंद जिला क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट जोन के जारी आदेश का उल्लंघन करते हुये आम लोगो को खिलाना-पिलाना एवं ढाबा को खोलकर बैठे हुए मिले. आरोपी द्वारा लाकडाउन आदेश का उल्लंघन करते हुये कोरोना वायरस से मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करना एवं संक्रमण फैलाने का प्रबल संभावना उत्पन्न करने पर धारा 188, 269,270, भादवि एवं एपिडेमिक डीसीज एक्ट 1897 की धारा 3 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
लोचान चौधरी के रिपोर्ट
