जशपुर जिला

पेयजल व्यवस्था की निरंतरता को बनाए रखने एवं हैण्डपंप संबंधी शिकायत के निराकरण हेतु कंट्रोल रूप स्थापित
जिला स्तर सहित विकासखंड स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जशपुरनगर 16 मार्च 2021/
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर जशपुर जिले में आगामी ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था की निरंतरता बनाए रखने एवं हैंडपंप संधारण संबंधी शिकायत के तत्काल निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कार्यालय जशपुर में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी उप अभियंता श्री बसंत एक्का एवं मानचित्रकार श्री अमृत एक्का को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है। शिकायत प्राप्त होने पर उसे रजिस्टर में दर्ज कर संबंधित उपखण्ड के सहायक अभियंता को अवगत कराएंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी श्री बसंत एक्का का मोबाईल नम्बर 8770748912 एवं सहायक श्री अमृत का मोबाईल नंबर 9685102529 है।
साथ ही ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु विकासखंड स्तर पर कन्ट्रोल रूम गठित किया गया है। जिसमें जषपुर व मनोरा विकासखंड हेतु उप अभियन्ता श्री एस.के.राय को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 8319644924 है। इसी प्रकार कुनकुरी व फरसाबहार हेतु सहायक अभियन्ता श्री एन.के.एस महतो, मोबाईल नंबर 9303823121 एवं दुलदुला विकासखंड हेतु उप अभियंता श्री उत्पल यादव मोबाईल नंबर 9340108565, कांसाबेल विकासखंड हेतु सहायक अभियन्ता श्री व्ही.के.मिश्रा मोबाईल नंबर 9425514634, बगीचा के लिए उप अभियन्ता श्री विकास एक्का मोबाईल नंबर 7999903181 तथा पत्थलगांव विकासखंड हेतु उप अभियंता श्री ए.के. चैधरी मोबाईल नंबर 9630084895 व श्री संतोष नायक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 9754199570


लाइव भारत 36 न्यूज जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button