बलौदा बाजार

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दशहरा त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए लगायी गयी मजिस्ट्रियल ड्यूटी

बलौदाबाजार – कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए राजस्व अधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगायी गयी है। सभी मजिस्ट्रियल अधिकारियों को इन त्यौहारो के दौरान कानून एवं जनशांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी गाईडलाइन को सख्त पालन करवाने के निर्देश दिये गये है। गौरतलब है की राज्य सरकार ने त्यौहारो के मद्दे नजर में कोरोना से बचाव हेतु कोविड एप्रोप्रिएट बेहेवियर का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना, एवं हाथ धोना शामिल है। इन तीनों नियमों का पालन करवाना भी इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगा। इन लगाये गये अधिकारियों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नाम एवं स्थान शामिल है। अनुविभाग क्षेत्र की समस्त जवाबदारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी की होगी। शदेवेश कुमार ध्रुव,अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलौदाबाजार गौतम सिंह, कार्यपालिक दण्डाधिकारी बलौदाबाजार निलिमा भोई, कार्यपलिक दण्डाधिकारी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार प्रियंका बंजारा, कार्यपालिक दण्डाधिकारी लवन चौकी लवन,श्यामा पटेल, कार्यपालिक दण्डाधिकारी पलारी थाना पलारी कुणाल पाण्डेय,कार्यपालिक दण्डाधिकारी पलारी थाना गिधपुरी महेश राजपूत,अनुविभागीय दण्डाधिकारी भाटापारा कावेरी मुखर्जी,कार्यपालिक दण्डाधिकारी भाटापारा मोहित कुमार अमीला,कार्यपालिक दण्डाधिकारी भाटापारा थाना भाटापारा (शहर) मयंक अग्रवाल, कार्यपालिक दण्डाधिकारी भाटापारा सौरभ चैरसिया,कार्यपालिक दण्डाधिकारी भाटापारा थाना भाटापारा (ग्रामीण) धनीराम रात्रे,अनुविभागीय दण्डाधिकारी सिमगा यशवंत राज,कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिमगा थाना सिमगा हरिशंकर पैकरा,कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिमगा,ममता ठाकुर कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिमगा,थाना सुहेला टेकचंद अग्रवाल,अनुविभागीय दण्डाधिकारी कसडोल भवानीशंकर साव, कार्यपालिक दण्डाधिकारी कसडोल थाना कसडोल, शंकरलाल सिन्हा,कार्यपालिक दण्डाधिकारी कसडोल थाना राजादेवरी, श्रीधर पण्डा, कार्यपालिक दण्डाधिकारी कसडोल थाना गिधौरी, के.एल.सोरी,अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलाईगढ थाना बिलाईगढ, अमित श्रीवास्तव, कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलाईगढ थाना भटगांव, अश्वनी चंद्रा, कार्यपालिक दण्डाधिकारी भटगांव, थाना सलिहा, नमीता मार्कोले, कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिलाईगढ थाना सरसीवां में ड्यूटी लगायी गयी है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से कमल देवांगन की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button