बलौदा बाजार

यातायात पुलिस ने की तीन सवारी वाहनों पर कार्यवाही



लाइव भारत 36न्यूज से लवन से धीरेन्द्र साहू की रिपोर्ट



दिनांक 26.03.2023 को यातायात पुलिस जिला बलौदाबाजार के द्वारा वाहन चालको के ऊपर कार्यवाही किया गया
01.तीन सवारी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर वसूला गया 9900 रुपए का जुर्माना
02.बिना हेलमेट चालको पर कार्यवाही कर वसूला गया 3000 जुर्माना।
03.बिना सीट बेल्ट कार चालकों से वसूला गया 3500 रुपए का जुर्माना
04.मौके पर कागजात पेश न करने वाले चालकों पर कार्यवाही वसूला गया 2400 जुर्माना।
01.दुपहिया मे तीन सवारी बिठाना 33 प्रकरण 9900 समन शुल्क।
02 बिना हेलमेट वाहन चलाना 06 प्रकरण 3000 समन शुल्क।
03.बिना सीट बेल्ट वहां चलाना 07 प्रकरण 3500 समन शुल्क
04 बिना नंबर वाहन चलाना 01 प्रकरण 300 समन शुल्क ।
05 नो पार्किग में वाहन चलाना 04 प्रकरण 1200 समन शुल्क।
06 मौके पर कागजात पेश न करना 08 प्रकरण 2400 समन शुल्क।
07.सिगनल जंप करना 01 प्रकरण 300 समन शुल्क ।
यातायात पुलिस द्वारा कुल 60 प्रकरण मे 20600 समन शुल्क लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर के निर्देशन मे आज दिनांक 26.03.2023 को यातायात प्रभारी नरेश कांगे एवं स्टाफ द्वारा, उपरोक्त दर्शित मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले चालको पर सख्ती से कार्यवाही कर वसूला गया जुर्माना।
आगामी दिनाक को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के सख्त कार्यवाही निर्देश पर विशेष रूप से माल वाहन यानो पर सवारी ढोने वाले चालको, एवं तीन सवारी तेजगति खतरनांक ढग से वाहन चलाने वाले ,शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको पर मोटर व्हीकल की अलग अलग धाराओ के तहत सख्ती से चलानी कार्यवाही किया जायेेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button