बलौदा बाजार

खैन्दा में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

*जिला बलौदाबाजार*

लाइव भारत 36 न्यूज से लवन से धीरेन्द्र साहू की रिपोर्ट

जिला बलौदाबाजार///छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू शुक्रवार को बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैन्दा (ख) में आयोजित सामुदायिक भवन, सीसी रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ने किया। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुल 49.30 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण (9.00लाख), सीसी रोड निर्माण (8.00 लाख), कुर्मी भवन के पास शेड निर्माण एवं कांक्रीटीकरण (5.00लाख) रंगमंच निर्माण (3.00लाख) का भूमि पूजन एवं शासकीय उचित मूल्य की दुकान (लागत 9.30 लाख) , मंगल भवन निर्माण (5 .00 लाख) व अमृत सरोवर जीर्णोद्धार कार्य (लागत 10 लाख) का लोकार्पण शामिल है। साथ ही विधायक ने ग्राम खैन्दा के आम जनों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर आधारित आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण करने आश्वासन दिया। इसके पूर्व विधायक सहित अतिथियों का ग्रामवासियों ने बाजे गाजे के साथ आत्मीय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव का विकास कराना एवं आमजनों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना भूपेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांव शहरों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का चहुँमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल , खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट बाजार क्लिनिक इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। किसानों की आय में वृद्धि हुई है. छत्तीसगढ़ की कला को भारत में पहचान मिली है, कोरोना काल में भी सरकार ने लोगों की सेवा की है। हमारी सरकार कथनी और करनी में विश्वास करते हैं। पहली सरकारें वादा करके मुकर जाती थी, अभी की सरकार पूरी ईमानदारी से अपने हर वादे को पूरा करने की कोशिश कर रही है, चाहे किसानों से किया वादा हो या आदिवासियों से किया गया वादा हो, महिलाओं और बेरोजगारों से किया गया वादा क्यों न हो, हमारी भूपेश बघेल की सरकार ईमानदारी से उसे पूरा करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री के कुशल नीति के कारण प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार ने स्वसहायता समूह के बहनों के लिए 13 हजार करोड़ ऋण माफ किए हैं, जिससे महिलाएं आत्मविश्वास के साथ काम कर रही है। महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की गई है। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं और हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने वो करके दिखा दिया है। शकुन्तला साहू ने कहा कि अभी तक ग्राम खैन्दा में ही करोड़ों के विकास कार्य किये जा रहे हैं तथा आगे भी गांव के विकास में कोई कमी नई की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों के लिए समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य एवं तुलसीराम वर्मा अध्यक्ष कृषि मंडी बलौदाबाजार ने भी संबोधित कर छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व लाभ लेने प्रेरित किया तथा कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार एवं कसडोल विधानसभा में स्थानीय विधायक बेहतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री प्रेमलाल साहू जनपद सदस्य वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस किरण यादव अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा कसडोल जीवन साहू सोसायटी अध्यक्ष खैरा कृतराम वर्मा राजेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष सेवा दल मनाराम पटेल सरपंच भालुकोना पिंटू साहू सुशील तिवारी सहस राम वर्मा उपसरपंच त्रिभुवन वर्मा मनोज साहू बसंत गायकवाड़ मंजुलता वर्मा प्रिया वर्मा मुन्ना वर्मा फिरंता निर्मलकर विष्णु कुर्रे ओमप्रकाश वर्मा कमलेश साहू नर्मदा वर्मा अघनु केंवट सुशील वर्मा गुहाराम केंवट दुखित वर्मा लतेल वर्मा इंद्रकुमार वर्मा भैया राम डहरिया गोवर्धन वर्मा पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button