बलौदा बाजार

ग्राम पंचायत लाहोद को 40 लाख के विकास कार्यों की सौगात

लाइव भारत 36न्यूज से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट*

जिला बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत लाहोद में सीसी रोड, रंगमंच व सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू रहीं। अध्यक्षता जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने की।संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू ने शुक्रवार को बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद में 40 लाख के विकास कार्यों सीसी रोड, सामुदायिक भवन, अतिरिक्त कक्ष एवं रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन किया , जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण (लागत 15 लाख), कबीर कुटी के पास रंगमंच निर्माण 3 लाख एवं कांक्रीटीकरण 2 लाख, अतिरिक्त कक्ष भवन हायर सेकेंडरी स्कूल (7.68 लाख), वकील यादव के घर से अमरदास डहरिया के घर तक सीसीरोड निर्माण (6 लाख ), गोपाल धीवर के घर से बैशाखू यादव के घर तक सीसीरोड निर्माण (6 लाख) शामिल है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने समस्त ग्रामवासियों को विकास कार्यों की बधाई दी और कहा कि गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। भूपेश सरकार का ध्यान शहर विकास के साथ ही गांवों की विकास की ओर है। यही कारण है कि गांवों में अब सर्वांगीण विकास होने लगा है। भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता दिया है। भूमि पूजन के साथ ही विधायक शकुंतला साहू ने गांव में जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे लिए गए लाभ की विस्तार से जानकारी ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने भी संबोधित कर कहा कि कसडोल विधानसभा में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास का पिटारा खोल दिया है। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लाहोद में ही 2-3 करोड़ के विकास कार्य अब तक किए जा चुके हैं तथा आज 40 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पूरे प्रदेश में एवं स्थानीय विधायक शकुंतला साहू कसडोल विधानसभा में बेहतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी आर साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष साहू समाज लाहोद, देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री डा धनेश साहू संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस महेंद्र डहरिया सरपंच लाहोद हंस कुमार साहू उपसरपंच रूपचंद मनहरे प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस किरण यादव अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा कसडोल लालाराम वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस नरेंद्र डहरिया सरपंच प्रतिनिधि कारी ओमनारायण ओमेश मिरी अश्वनी महिलांग सोहन साहू ग्रामीण अध्यक्ष राम विशाल साहू अवध राम साहू रमेश साहू राजेन्द्र साहू जगतु राम साहू गौठान अध्यक्ष विजय साहू जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब होरीलाल साहू सचिव कार्तिक राम साहू सोनुराम साहू धुनिराम साहू राजकुमार साहू घनश्याम साहू ध्वजा राम साहू बाला राम साहू बोधू साहू मंसाराम लोहार विवेक जल छत्रिय प्रकाश साहू सरिता पटेल जमुना साहू स्वाति साहू सविता मानिकपुरी शुरहूती साहू श्वेता साहू छोटेलाल पटेल महेंद्र साहू कंठी दास मानिकपुरी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button