बलौदा बाजार

थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम गिर्रा में अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब ले जाते हुए एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

बलौदा बाजार जिले के थाना पलारी पुलिस द्वारा ग्राम गिर्रा में अवैध रूप से भारी मात्रा मे शराब ले जाते हुए एक शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार
एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर ₹7200 कीमत मूल्य का 36 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त
आरोपी से एक सफेद ड्रीम युगा मोटर सायकल क्र. CG22 R 5411 किमती ₹40,000 भी जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं श्री अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना पलारी पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे थाना पलारी पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.08.2022 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति मो. सायकल क्र. CG22 R 5411 मे पीछे सफेद बोरी मे भारी मात्रा में शराब महुआ कच्ची शराब सीट मे बांधकर कानाकोट से संडी, सुन्दरी की ओर मेन रोड से जा रहा है।

कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। मौके पर मिले आदमी से पुछताछ करने पर अपना नाम हरीश कुमार चंदेल पिता रामरेखा चंदेल उम्र 25 वर्ष साकिन सुन्दरी (स) बताने पर उक्त शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से (1) हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कुल 36 लीटर किमती ₹7200 (2). एक सफेद ड्रीम युगा मोटर सायकल क्र. CG22 R 5411 किमती ₹40,000 कुल किमती ₹47200/* जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना पलारी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया किया जा रही है ।

आरोपी- हरीश कुमार चंदेल पिता रामरेखा चंदेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरी ( स ) थाना पलारी

लाइव भारत 36 न्यूज से कमल देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button