जशपुर जिला

लग भग तीन साल आल इंडिया इंजीनियरिंग कॉउंसिल में अपना सेवा दे चुके एवं सेवानिवृत्त तकनीकी शिक्षा संचालक के डॉ. डी.एस.बल टाकमुंडा में चल रहे मोहल्ला क्लास को देख कर खुद को रोक नही पाए और बच्चों से मिलने पहुँच गए

टाकमुंडा:-आप को बता दे कि राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ड़ॉ.डी.एस. बल पूर्व में तकनीकी शिक्षा संचालक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है और लग भग तीन साल आल इंडिया इंजीनियरिंग कौनशील के चैयरमैन भी रह चुके है उनका योगदान शिक्षा के क्षेत्र में हमेसा रहता है ।वर्तमान में रायपुर के विभिन कॉलेजो में अभी भी अपना शिक्षा का योगदान दे रहे है बहरहाल भूतपूर्व अधिकारी के आकस्मिक आगमन और अध्यापन से बच्चे और शिक्षक गदगद नजर आए बच्चों में विज्ञान के बेहतर समझ के प्रयोग आधारित अध्यापन जरूरी है, कुछ इन्ही शब्दों को सार्थकता प्रदान की भूतपूर्व तकनीकी शिक्षा संचालक डॉ डी एस बल ने । व्यक्तिगत कार्य से अपने रिश्तेदार गोविंद सिंह जी के यहाँ घूमने आए हुए थे पर डॉ. बल टाकमुंडा में चल रहे मोहल्ला क्लास को देख कर खुद को रोक नही पाए और बच्चों से मिलने पहुँच गए ।बच्चों से बातचीत के बाद शिक्षक ईश्वर चंद्र साहू से मोहल्ला क्लास की जानकारी ली और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की । टाकमुंडा के बच्चों के लिए आज की क्लास कुछ खास थी क्योंकि भूतपूर्व संचालक ने बच्चों से न सिर्फ बात की बल्कि स्वयं मोहल्ला क्लास लिया, जिसमे उन्होंने वायु दाब और जलने में आक्सीजन की आवश्यकता को प्रयोग द्वारा कर के दिखाया ।उनके साथ कुम्हारबहर के उप सरपंच गोविंद सिंह और नरेंद्र सिंह बेदी उपस्थित थे दोनो ही शिक्षा के छेत्र में अपना योगदान देते रहते है हाल ही में कुम्हारबहर में हाई स्कूल के लिए जो अपना योगदान दिए है वह सरहानीय है ।गोविंद सिंह और नरेंद्र सिंह बेदी से पूछने पर उन्होंने कहा कि वे दोनों हर सम्भव अपना
योगदान शिक्षा के छेत्र में देते रहेंगे और गरीब बच्चों को जिनको किसी भी प्रकार की तखलिफ़ होगी तो उनका वे हर सम्भव मदद करेंगे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button