जशपुर जिला

पी.जी.कालेज कांकेर यूथ रेडक्रॉस द्वारा अतिसंवेदनशील सुदूर क्षेत्र नीलेगोंदी में वितरित किया गया कम्बल

कांकेर खबर

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कलेक्टर व अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव डॉ. जेएल उइके के निर्देशन व प्राचार्य डॉ. के.आर.ध्रुव तथा जिला संगठक पवन सेन के मार्गदर्शन, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में राहत अभियान चलाया जा रहा है! रेडक्रॉस का नारा है सेवा धर्म हमारा है को चरितार्थ करते हुए इकाई के बैनर तले अतिसंवेदनशील सुदूर बीहड़ क्षेत्र अंतागढ़ ब्लॉक का अंतिम गाँव नीलेगोंदी जो कि कांकेर तरान्दुल मार्ग पर अवस्थित है,में राहत अभियान चलाया गया!नीलेगोंदी ऐसे जगह पर अवस्थित है जहां पर चार पहिये वाहन से जाना संभव नहीं है! रेडक्रॉस वालिंटियर्स जब टोंडामरका से आगे बढ़ी तो उन्हें उबड़- खाबड़ एवं पथरीली पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरना पड़ा जिसमें कई छोटे छोटे नाला को पार करना पड़ा जिसके दौरान दो वालिंटियर बाइक से गिर गए जिन्हें हलकी चोट भी आई!नीलेगोंदी पहुँचने के पश्चात टीम द्वारा 15 जरुरतमंद परिवार को कांकेर के कोठारी पेट्रोल पंप के संचालक राजू भाई के सौजन्य से ठण्ड से राहत हेतु कंबल वितरित किया गया!कंबल वितरण से गाँव के लोग प्रसन्न दिखे! ग्राम पटेल ने यूथ रेडक्रॉस की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रॉस ने हमारे गाँव में आकर कम्बल वितरण कर बहुत ही नेक कार्य किया है!गाँव की महिला सुक्खो बाई व समलीबाई ने टीम के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा की युथ रेडक्रॉस ने कम्बल वितरण कर सराहनीय कार्य किया है!साथ ही कोरोना संक्रमण के बारे में गाँव के लोगों को जानकारी दी गई खासकर बच्चों को हाथ धुलाई के छः चरणों के बारे में बताया गया!बच्चों को चाकलेट का वितरण करते हुए उनके नाखून, खानपान की जानकारी ली गई!इस सेवा कार्य में विशेष रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक नवरतन साव, रेडक्रॉस जिला संगठक पवन सेन, वरिष्ठ वालिंटियर अनुपम जोफर, ओम प्रकाश सेन, प्रदीप सेन, गौकरण प्रधान का विशेष योगदान रहा! सर्द मौसम में गरीब तबके को ठंड से राहत पहुंचाने यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में विगत 10 दिनों से प्रतिदिन जूनियर रेडक्रॉस के साथ सहयोग कर सर्द के मौसम में कांकेर शहर के घड़ी चौक व सेन चौक में प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था कर सेवा कार्य किया जा रहा है!

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button