कांकेर

32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का पखांजूर में शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर.आहिरे के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के पर्वक्षण में पखांजूर में पुलिस द्वारा आयोजित 32 वहां सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 07-2-2020 से 13-02-2020 तक आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ विधायक अंतागढ़ श्री अनूप नाग द्वारा किया गया 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसके अंतर्गत सात दिवस में अलग-अलग इवेंट के माध्यम से लोगों को यातायात नियमो एवं सावधानियों के संबंध में जागरूक किया जवेगा लोगो को हेलमेट पहने हेतु प्रेरित करने हेलमेट रैली, आरटीओ का शिविर लाइसेंस नवीनीकरण एवं नवीन लाइसेंस बनाए जाने के कार्य ,वाहन चालकों की नेत्र परीक्षण शिविर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता, स्कूली विद्यार्थियों को यातायात सिग्नल का प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विधायक अंतागढ़ ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में जानकारी दिया सभी को यातायात नियमो को पालन करने लोगो को अवगत करा सड़क सुरक्षा के नियम एवं महत्व के संबंध में जानकारी दिया एवं यातायात मित्र के उत्साह वर्धन हेतु टी शर्ट का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बाप्प गांगुली ने भी लोगो को सड़क सुरक्षा के महत्व को बतलाया। सड़क सुरक्षा सप्ताह पखांजूर के उद्घटान के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी , थाना प्रभारी शरद दुबे ,थाना प्रभारी परतापुर भीशेण पिस्दा,बीएमओ डॉ डी के सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पंकज शाहा वरिष्ठ पत्रकार नीरज शर्मा, श्री टुल्लू भट्टाचार्य, करनैल सिंह, धीरेन मण्डल,पल्लव मंडल मीडिया के सदस्यगण स्कूली छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बिनोद कुमार साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button