कोरबा

करतला में एक ही दिन में 468 लोगों का कोरोना टेस्ट कलेक्शन ।

करतला : स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई आज भी जारी है। सीएमएचओ डॉ बीबी बोर्डे के निर्देशानुसार करतला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में 438 आरटीपीसीआर और 30 एंटीजन सैंपल एकत्रित किये। डॉ. पुष्पेश कुमार डीआईओ, करतला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश पटेल एवं ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी बी पी बधेल के मार्गदर्शन में मनोज महंत नेत्र सहायक अधिकारी ने पीपीई किट पहनकर एक ही दिन में कुल 468 कोरोना सैंपल एकत्रित कर लिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी अंतर्गत ग्राम रींवापार, दर्राभांटा, सराईपाली सहित अन्य गांवों से सैंपल लिए गए है। कोरोना के खिलाफ जंग में करतला स्वास्थ्य विभाग की सजगता से मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई है और कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई है। सही समय पर टीकाकरण और ईलाज पहुंचने से कोरोना के मामले अब नियंत्रण में है। सैंपल एकत्रित करने में खेम सिंह कंवर लैब टेक्नीशियन, परमेन्द्र कंवर लैब टेक्नीशियन, रमेश विश्वकर्मा, सुकवारा, किशनो बाई, उर्मिला, सोनी बाई, कुसुम बाई, रमा बाई सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है।

बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button