कोरबा

[7/5, 8:54 PM] संतोष मिडिया प्रभारी करतला: मिशन संजीवनी के तहत ऑक्सफैम इंडिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला

जिला कोरबा में 5 बेड सहित, ऑक्सिजन सिलेंडर 40लीटर 8 , ऑक्सिजन फ्लो मीटर रेगुलेटर, ऑक्सिजन नेसल मास्क 40 नग, पल्सऑक्सीमीटर 15 , नेबुलाइजर मशीन 15 नग , बीपी मशीन 03 नग , डिजिटल थर्मामीटर 15 नग , पी पी किट 100 नग दिया गया


ऑक्सफैम इंडिया रायपुर के तत्वाधान में मिशन संजीवनी के तहत दिनांक 5 जूलाई 2021 को कोरबा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में मरीजों को अपातकालीन सुविधा प्रदान करने के हेतु 08 oxygen bed प्रदान किया गया जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सारी संसाधन उपलब्ध है। इस अवसर पर ऑक्सफैम इंडिया के राज्य समन्वक श्री प्रकाश गार्डिया और उनके सहयोगी संस्था ग्राम मित्र से श्री मुनीव शुक्ला, श्री सुदेश कुंभकार , इसके साथ ही करतला सरपंच श्री ललित राठिया, मीडिया प्रभारी श्री संतोष साहू , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला के बीएमओ डॉ. राकेश पटेल जी , बीपीएम श्री बीपी बघेल एवं उनकी स्टाफ साथी सहित सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार , गुलशन त्रिलोकी नाथ चौहान, मंजू कंवर और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[7/5, 8:54 PM] संतोष मिडिया प्रभारी करतला: मिशन संजीवनी के तहत ऑक्सफैम इंडिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला जिला कोरबा में 8 बेड सहित, ऑक्सिजन सिलेंडर , ऑक्सीमीटर दिया गया
ऑक्सफैम इंडिया रायपुर के तत्वाधान में मिशन संजीवनी के तहत दिनांक 5 जूलाई 2021 को कोरबा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में मरीजों को अपातकालीन सुविधा प्रदान करने के हेतु 08 oxygen bed प्रदान किया गया जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए सारी संसाधन उपलब्ध है। इस अवसर पर ऑक्सफैम इंडिया के राज्य समन्वक श्री प्रकाश गार्डिया और उनके सहयोगी संस्था ग्राम मित्र से श्री मुनीव शुक्ला, श्री सुदेश कुंभकार , इसके साथ ही करतला सरपंच श्री ललित राठिया, मीडिया प्रभारी श्री संतोष साहू , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला के बीएमओ डॉ. राकेश पटेल जी , बीपीएम श्री बीपी बघेल एवं उनकी स्टाफ साथी सहित सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार , गुलशन त्रिलोकी नाथ चौहान, मंजू कंवर और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[7/5, 8:54 PM] संतोष मिडिया प्रभारी करतला: ऑक्सफैम इंडिया से प्रकाश जी ने बताया की की ऑक्सफैम इंडिया हमेशा अपातकालीन समय में कुछ न कुछ स्वास्थ्य सेवा , सूखा राशन , राहत सामग्री , अन्य संसाधनों और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से जरूरत मंदो की सहायता करते रहा है। वर्तमान कोविड के विषम परिस्थितियों को देखते हुए कोविड़ मरीजों को गंभीर परिस्थितियों में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है । उक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिले में ऑक्सीजन के साथ अन्य चिकित्सा सुविधा बढ़ाने और लोगो को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर मिल सके इस उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में उपरोक्त सभी चिकित्सा के संसाधन प्रदान किया जा रहा है। बीएमओ डॉ राकेश पटेल जी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला लंबे वर्षों से करतला विकासखंड के लगभग 50 गावों के साथ कोरबा विकासखंड के गांवों के लोगों और जरूरत मंदो को स्वास्थ्य की दिशा में सहयोग प्रदान करते आ रही है। वर्तमान कोवीड महामारी के दौरान मिशन संजीवनी के तहत ऑक्सिजन और अन्य चिकित्सा उपकरण ऑक्सफैम इंडिया द्वारा स्वास्थ्य केंद्र करतला को मिलना वास्तव में जरूरतमद लोगो और जिले वासियों के लिए अपातकालीन स्वास्थ्य लाभ के लिए सराहनीय प्रयास है और इन्होंने पूरे अस्पताल की ओर से ऑक्सफैम इंडिया को बहुत बहुत धनयवाद् दिया।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button