कोरबा

मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन के पहल पर पहुंच विहीन गांव में शासन योजना का राशन वितरण- ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल कुर्रे

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन शक्ति ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल कुर्रे एवं ब्लॉक संयोजक भानु प्रताप चौहान के साथ ही संगठन के अन्य पदाधिकारियों के जागरूकता एवं पहल पर आश्रित ग्राम भालू डेरा जो कि एक पहुंच विहीन गांव है शासन के योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले राशन को गांव में पहुंचा कर वितरण करने का सुविधा इसके विक्रेता व वितरण करने वाले द्वारा किया गया!

ज्ञात हो की शक्ति विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित ग्राम भालू डेरा जोकि ग्राम पंचायत से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और यहां की आबादी लगभग 300 है ग्राम के लोगों से चर्चा करने पर यह बताया गया कि ग्राम पंचायत पोरथा में राशन लेने जाने और वहां से प्राप्त राशन को अपने घर लाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है और यह प्रारंभ से ही यही स्थिति बनी हुई है इसकी जानकारी ग्राम वासियों ने छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरालाल कुर्रे और ब्लॉक संयोजक श्री भानु प्रताप चौहान जी को दी जिसके तहत इन पदाधिकारियों द्वारा अपने संगठन के अन्य पदाधिकारियों ब्लॉक सचिव राम जी सिदार सदस्य मुरली राठौर गोपाल जायसवाल ज्ञान प्रकाश साहू प्रशांत चौहान सुरेश चौहान के साथ मिलकर एक बैठक रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत पोरथा के आश्रित भालू डेरा के लोगों को जो शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाएं लेने में परेशानी हो रही है ,यदि शासन के राशन वितरण का कार्य उक्त आश्रित ग्राम जहां लगभग 300 लोगों का आबादी निवास करता है हितग्राहियों को वही खाद्यान्न वितरण की सुविधा दी जाने पर उचित होगा! इस संबंध में राशन वितरक से चर्चा की गई ,जिस पर उन्होंने गंभीरता से संगठन के प्रस्ताव एवं ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए उक्त ग्राम में राशन वितरण का कार्य किया जाना जनहित में पाया! और आज छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाउंडेशन के पहल पर ग्राम भालू डेरा में राशन का वितरण किया गया !जिस पर भालू डेरा ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी और वह लोग संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही राशन वितरक को भी धन्यवाद ज्ञापित किया!

Reported by bodhan chouhan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button