कोरिया


सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस ने आयोजित किया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


जिला कोरिया सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार दिनांक 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित 32 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 16 वें दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के

निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य/ नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कोरिया जिले के यातायात विभाग द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर आने जाने 103 वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर आर. एस. सेंगर के नेतृत्व में किया गया

जिसमें 21 वाहन चालकों की नजर कमजोर पाई गई कमजोर नजर वाले चालकों को चश्मे का नंबर प्रदान किया गया साथ ही समझाइश दी गई की चश्मा बनवा कर ही वाहन चालन करें


गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विविध प्रकार के आयोजन यातायात जन जागरूकता संबंधित किए जाते हैं जिससे कि लोग बेहतर यातायात के प्रति जागरूक हो सकें व यातायात नियमों, संकेतों व चिन्हों की जानकारी प्राप्त कर सकें।
उक्त नेत्र परीक्षण शिविर में मुख्य स्वास्थ्य एवं

चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार पैकरा, नेत्र सहायक अधिकारी आर.पी. गौतम, नागेंद्र पटेल, वीरेंद्र साहू, गणेश प्रसाद गौतम, यातायात प्रभारी सुरजन राम राजवाड़े, यातायात सैनिक महेश मिश्रा, राजेश साहू के साथ शासकीय ज्वाला प्रसाद उपाध्याय

महाविद्यालय पटना के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर राजवाड़े, एनएसएस सहायक रोहित साहू, एनएसएस वॉलिंटियर्स बिहारी लाल साहू, महेश नाविक, रविंद्र कुमार साहू, सूरज देवांगन, देवेंद्र साहू, सीमा कुशवाहा, आंचल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से अनिल पाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button