बिलासपुर

मानव अधिकार संगठन बिलासपुर का प्रतिनिधित्व अपने जिला में सराहनीय

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन संभाग बिलासपुर अंतर्गत जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों का जनसंपर्क जिला तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार बना हुआ है संगठन के द्वारा अपना कैलेंडर लोअर कोर्ट सेशन कोर्ट एवं राज्य शासन के अवकाश को प्राथमिकता से स्थान देते हुए संगठन के स्वरूप और उद्देश्य के साथ कैलेंडर का विमोचन किया गया है!

प्रारंभ से ही जिला बिलासपुर के पदाधिकारियों की कार्य दक्षता एवं सक्रियता छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन में अग्रणी रहा है !
संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर पिछले 3 महीने से जनसंपर्क बनाया हुआ है और वैश्विक महामारी काल में केवल जूम मीटिंग को आधार बनाकर तीन लक्ष्य की पूर्ति कर चुका
है –

पहला- जूम मीटिंग के माध्यम से संगठन ने जिम्मेदारी उठाते हुए 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानव अधिकार का कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न किया

दूसरा- वैश्विक महामारी काल में केवल जूम मीटिंग के माध्यम से संपर्क करते हुए प्रदेश में 40 जिम्मेदार सदस्यों की पदभार की घोषणा करते हुए संगठन का कैलेंडर विमोचन कर उद्देश्यों का प्रसार प्रचार में अहम भूमिका

तीसरा -गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगठन द्वारा भारत के भविष्य बनने जिम्मेदार पद की तैयारी में लगे पीएससी, आईएएस, आईपीएस बैंकिंग रेलवे इत्यादि की निशुल्क कोचिंग की प्रशासनिक कार्यालय छत्तीसगढ़ मानव अधिकार संगठन हाई कोर्ट के सामने चकरभाठा में शुरुआत की घोषणा की!

संगठन के महत्वपूर्ण पदों का जिम्मेदारी उठाते हुए नीतू देवांगन दिव्या चौहान अजय सूर्यवंशी गणेश राम साहू राजकमल कौशिक किरण अकबर गायकवाद व सभी पदाधिकारी का अहम योगदान एवं सहरानिय कार्य रहा
छः ग मानवाधिकार संगठन बिलासपुर टीम

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button