कांकेर

बी ई ओ,बी आर सी द्वारा बिग बुक का विमोचन!

कांकेर खबर

संकुल पी.एल.सी. संकुल केन्द्र पेण्ड्रावन के.पी.एल.सी.सदस्यों द्वारा प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिये विगत दिनों भाषा,गणित ,पर्यावरण एवम अंग्रेजी का बिग बुक कार्यशाला आयोजित करके संकुल कार्यालय धनेसरा में निर्माण किया गया था।जिसका विमोचन आज खण्ड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर श्री रमेश निषाद एवम खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री हिमन कोर्राम, संकुल समन्वयक सतीश साहू एवम संकुल के शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। इसके पश्चात सभी प्राथमिक शालाओं को सभी विषयों के एक एक

लाइव भारत36न्यूज़ कांकेर से विनोद साहु

सेट का वितरण बी.ई. ओ., बी.आर.सी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी.ई.ओ श्री रमेश निषाद ने कहा कि शिक्षकों के द्वारा मेहनत से तैयार इस बिग बुक के माध्यम से बच्चों में निर्धारित लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने हेतु सभी को प्रयास करना होगा।मोहल्ला क्लास में बच्चों को रुचिपूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु यह बिग बुक बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।सभी शिक्षकों को स्वयं अनुशाषित रहते हुए ईमानदारी से बच्चों को सिखाना होगा तभी इस बिग बुक निर्माण की सार्थकता होगी । उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा दीजिये ताकि भविष्य में आपको याद करके गौरवान्वित हो सके।इसी क्रम में बी.आर.सी हिमन कोर्राम ने कहा कि इतना तो बच्चे कर ही सकते हैं कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को न्यूनतम अधिगम स्तर तक पहुचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है, जिसके लिये आप सभी को प्रयास करना है । एस.सी.ई आर.टी द्वारा covid 19 के दौरान बच्चों की पढ़ाई के भरपाई के लिये मोहल्ला क्लास,ऑनलाईन क्लास,बुलटू के बोल लाउडस्पीकर से पढ़ाई के अलावा बिग बुक के माध्यम से बच्चों की सीखने सिखाने की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर संकुल समन्वयक सतीश साहू,प्रधान अध्यापक आर के बिस्ट, रूपसिंह नेताम रंजना कोर्राम, दिनेश सिन्हा, पी एल सी लीडर रूपेश ठाकुर,रोशन वट्टी,हरिचंद यादव, केवल नेताम,मोहन शिंदे,हरून नेताम,त्रिलोक मण्डावी, अनूप मेश्राम, रोहित नेताम ,बैधराज ओट्टी, केशव पटेल,सरला गंगबेर,जागेश्वरी नेताम, कुसुम मरकाम,गीता रामटेके,शशिकला साहू,रोहित पटेल,मनोज नेताम,रंजना ठाकुर,देवकरण नेताम शशिकला कुंजाम,थनवार नागवंशी,सुरेश प्रसाद नेताम आदि उपस्थित थे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button