कांकेर

शराब पीकर ट्रक चलाने वाले पर यातायात पुलिस द्वारा की गई मोटर व्हीकल के धारा 185 की कार्यवाही किया जावेगा न्यायालय पेश..


जिला मजिस्ट्रेट कांकेर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी.एन.बघेल एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर अनुराग झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ चित्रा वर्मा के निर्देशानुसार यातायात पुलिस कांकेर, जिला परिवहन विभाग, थाना चारामा के सयुंक्त टीम बनाकर थाना चारामा पास नेशनल हाईवे 30 पर सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु समस्त प्रकार के छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान रायपुर की ओर से एक ट्रक क्रमांक CG19 BP 0439 का चालक तरुण सलाम निवासी पेवारी को तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाए जाने से उसे रोका गया एवं शराब मुलाहिजा किया गया!

जो शराब के नशे मे वाहन चलाना पाए जाने से यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत इस्तगासा तैयार कर उक्त ट्रक को जप्त कर थाना चारामा पुलिस के सुपुर्द मे सुरक्षार्थ रखवाया गया हैँ इसे पृथक से न्यायालय पेश किया जाना शेष हैँ,

चेकिंग दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले छोटी बड़ी वाहन चालकों से जिला परिवहन द्वारा कुल 03 प्रकरण मे 3500/- सम्मन शुल्क थाना चारामा पुलिस द्वारा 18 प्रकरण मे 7700/- एवं यातायात पुलिस द्वारा 31 प्रकरण मे 13400/- कुल 24600/- सम्मन शुल्क जुर्माने के रूप मे भरवाया गया!

उक्त कार्यवाही मे जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया एवं स्टॉफ थाना प्रभारी चारामा रविशंकर साहू एवं स्टॉफ तथा यातायात प्रभारी कांकेर एवं स्टॉफ मौजूद थे…

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button