सारंगढ़

गुमास्ता एक्ट बैठक अनिर्णय की स्थिति में समाप्त

सारंगढ़ । संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह के आदेश पर , एसडीएम नंदकुमार चौबे के निर्देश पर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह द्वारा गुमास्ता एक्ट लागू करवाए जाने बाबत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में शाम 5 बजे बैठक आहूत किए । उक्त बैठक में लगभग 25 से 30 व्यापारी उपस्थित रहे । बैठक मूल विषय से भटक कर अनिर्णय की स्थिति पर खत्म हो गई ।

ज्ञातव्य हो कि – एसडीएम नंद कुमार चौबे ने कहा कि – आप अपनी सहमति बनावे और उसकी जानकारी हमें दे देवें , तदुपरांत गुमास्ता एक्ट लागू कर दिया जाएगा । लेकिन आप लोगों के द्वारा दुकान के बाहर में 5 से 6 फीट सामान रखा जाता है , जिसे देखकर एडिशनल कलेक्टर नाराज हुए । आपको मैं सचेत करता हूं कि – आप अपने दुकानदार साथियों को इस तरह से दुकान के बाहर सामान रखने से मना करें । जिस दिन मैं कार्यवाही करने के लिए निकलूंगा उस दिन न तो किसी अध्यक्ष का मानूंगा और नहीं किसी नेता का । उक्त बैठक में नंदकिशोर केजरीवाल , आशीष केशरबानी, दीपक अग्रवाल , राहुल केशरबानी , संगीत सिंह ठाकुर , शेखर केशरबानी , सूरज केशरबानी , भोला अग्रवाल , रिंकू अग्रवाल , पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल के साथ ही साथ 25 व्यापारी उपस्थित थे ।

ज्ञातव्य हो कि – व्यापारी एसोसिएशन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रश्न उठाया कि – गुमास्ता एक्ट के तहत क्या हम श्रमिक को छुट्टी देकर अपना दुकान खोल सकते हैं ? इस विषय पर सीएमओ संजय सिंह और एसडीएम नंद कुमार चौबे खामोश रहे । वही नंदकिशोर केजरीवाल और चेंबर अध्यक्ष आशीष केशरबानी ने एक आवेदन व्यापारियों की राय को लेकर एसडीएम और सीएमओ को दिए । उन्होंने निवेदन भी किया कि – हम अपने व्यापारियों से पहले उनकी राय ले लेते हैं । तदुपरांत फिर बैठक में गुमास्ता एक्ट लागू करने की बात कहीं जाएगी और उस दिन ही निर्णय होगा की दुकान सप्ताह में किस दिन बंद की जाएगी । कुल मिलाकर यह बैठक अनिर्णय की स्थिति में समाप्त हो गई ।

रोशन भारद्वाज की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button