जांजगीर-चांपा

दुकान संचालक द्वारा प्रवास में रह रहे लोगों का फर्जी तरीके से किया जा रहा था राशन आहरण

जांजगीर चांपा -जिले के मालखरौदा अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ,आए दिन कोई न कोई उचित मूल्य की दुकानों में राशन समान को गबन करने या फर्जी तरीके से राशन आहरण करने का मामला प्रकाश में आता ही रहता हैं दरअसल पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत छपोरा का है जहां पर दुकान संचालक गुरबारी बाई और रुकमणी बाई के द्वारा गरीब जनताओ के हक पर डाका डाला जा रहा है गाव में कुछ परिवार ऐसे है जो कुछ महीनों पहले लगभग 5-6महीनों के लिए पूरे परिवार सहित कमाने खाने बाहर चले गए थे और जब वे गाव आए और राशन समान लेने पहुंचे तो उनको राशन नहीं दिया गया वहीं उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा बोला गया कि आप लोग यह नहीं आए थे तो आपका राशन यह नहीं आया है आपका राशन कट गया है, मगर वहीं ग्रामीणों का राशन दुकान संचालक गुरबारी बाई और रुकमणी बाई के द्वारा बिना उपस्थिति के फर्जी तरीके से आहरण किया गया है और शासन के योजनाओं का पतिला लगाया गया है वहीं जब हमारी टीम ने दुकान संचालक गुरबारी बाई और रुकमणी बाई को फोन से बात करना चाहा तो उन्होंने मीडिया के कर्मचारियों को बात करना नही चाहा तो अभी हम किसी भी प्रकार का जानकारी नही देंगे बोला जाओ जो छापना है छाप दो बोला और बदतमीजी से बात करते हुए पलडा झाड़ने लगे वहीं अब वहीं देखने वाली बात यह होगा कि इस तरह से गरीब जनता के हक का राशन डकारने वाले दुकान संचालक गुरबारी बाई और रुकमणी बाई के ऊपर खबर प्रकाशन के बाद कब कार्यवाही होती है या फिर जिम्मेदार अधिकारी तमाशाबिन बने कुर्सी तोड़ते रहेंगे
या फिर जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति ही करते हैं ।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button