जांजगीर-चांपा

पूर्व संसदीय सचिव युद्धवीर सिंह जूदेव की घोषणा के 24 घंटे के अंदर चंद्रपुर विधानसभा के ड़भरा व मालखरौदा क्षेत्र के कोविड-19 सेंटरों को मिली ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सामग्रियां

जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व बेवरेज कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवम चंद्रपुर के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव बहुजन हिंदू परिषद ( जूदेव) ने कोरोना के बढ़ते हुए कोविड-19 के पढ़ते संक्रमण को मद्देनजर नजर रखते हुए जनहिताय कार्य हेतु चंद्रपुर विधानसभा के दोनों कोविड सेंटर(धौराभाठा और पिहरिद मालखरौदा) के लिए अपनी विधायक पेंशन निधि से 06 मई को एक वर्ष का वेतन 438000/-(चार लाख अड़तीस हजार रूपये) से 10 नग ऑक्सिजन सिलेंडर और 40 नग नेमुलाइजर का सहयोग प्रदान करने जिला प्रशासन जांजगीर चांपा को पत्र लिखा था, एवं आज 7 मई को 6 ऑक्सीजन सिलेंडर और 20 नेमुलाइजर को कोविड केयर केंद्र धौराभाठा में त्तथा पिहरिद मालखरौदा कोविड केयर केंद्र में 4 नग सिलेंडर और 18 नग नेमुलाइजर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया गया

, इस नेक कार्य के लिए कोविड केयर केंद्र में मौजूद मरीजों और क्षेत्र की जनता ने युद्धवीर सिंह जूदेव को सादर आभार व्यक्त किया। इस दौरान धौराभांठा दिलीप गुप्ता, शैलेन्द्र बंजारे, दिनेश बरेठ, शिबू पटेल, श्याम पटेल, मनीष चौधरी तथा पिहरिद मालखरौदा में भाजपा वरिष्ठ कार्यकता कविशरण वर्मा ग्राम पटेल , भूपेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष अड़भार, तीरथ गबेल, रूपेश वर्मा, प्रमोद गबेल, भोजराम साहू, नितिन शुक्ला, घनश्याम देवांगन, बिज्जू सिदार, राजेश सिदार, विजय धिरहे, सकती से भवानी तिवारी अमन डालमिया उपस्थित होकर पिहरिद मालखरौदा कोविड प्रभारी डॉ सिदार बीएमओ को सौंपा गया

,ज्ञात हो कि युद्धवीर सिंह जूदेव ने कोविड केयर केंद्र धौराभाठा और पिहरिद मालखरौदा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का सेवाभाव और समर्पण के लिए आभार ब्यक्त किया है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button