जशपुर जिला

चलती ट्रक मे हुआ ऐसा कुछ,जिसने भी देखा हो गये हैरान।

जशपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम लवाकेरा मे आज एक ट्रक जिसमे कोयला लगभग 29 टन लोड था।देखते ही देखते उसमे आग लग गई।आग इतनी भयानक थी की जिसने भी यह माजरा देखा, हतप्रभ रह गया।देखने के लिए उमड़ी भीड़ को यह समझ नही आ रहा था की इस पर काबू कैसे पाया जाए। आलम यह है की जशपुर जिले के तपकरा में बीते 26 अप्रैल को राजेश जायसवाल के दुकान में लगे आग को बुझाने के लिए न जिले की दमकल पहुंचा।वो तो तपकारा पुलिस की मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया।

थाना प्रभारी ने ओडिशा के तलसरा थाना से संपर्क कर दमकल की व्यवस्था करवाई।आज भी ट्रक मे आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने पहले जिले की दमकल कर्मियों को सूचित किया,साथ ही ओडिशा के तलसरा थाने में भी संपर्क किया गया।हैरानी की बात तो ये है की ओडिशा से दमकल की गाड़ी आती है और आग बुझा दी जाती है।विडंबना तो यह है की ओडिशा की दमकल कर्मि आकर आग पर काबू पा लेते है पर जशपुर की दमकल गाड़ी का कोई अता पता नहीं है। प्रशासन को इस गंभीर विषय पर यथा शीघ्र ध्यान देना होगा, अन्यथा जिस दिन ओडिशा से यह सहयोग नही मिला तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह तो बता पाना मुश्किल है।

लाइव भारत 36 न्यूज फरसाबहार से गंगाधर बाजपेई की रिर्पोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button