जशपुर जिला

नव संकल्प प्रशिक्षण संस्थान फरसाबहार में संचालित करवाने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया पत्र।

एंकर- जशपुर जिले के अंर्तगत विकासखंड फरसाबहार शिक्षा की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता रहा है।परंतु ऐसा नहीं है कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी है। अरसे बाद फरसाबहार में सरकारी इंग्लिश मीडियम का संचालन हो रहा है जिससे गरीब तबके के बच्चे भी अब इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कर सकते हैं। विगत कई वर्षों से जशपुर में संकल्प प्रशिक्षण संस्थान का संचालन किया जा रहा है जिसकी सफलता किसी से छिपी नहीं है।अगर ऐसे में क्षेत्र के पालकों का यह सपना है की संकल्प प्रशिक्षण संस्थान का एक ब्रांच फरसाबहार मे भी खुल जाए तो उनके बच्चों का भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो सके। इस संदर्भ में फरसाबहार क्षेत्र क्रमांक 14 के जिला पंचायत सदस्य एवम पेशे से वकील श्री विष्णु प्रसाद कुलदीप ने लगभग दो वर्ष पूर्व कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपकर फरसाबहार में संकल्प प्रशिक्षण संस्थान की मांग रखी गई

थी,जिस पर आज पर्यंत तक कोई सकारात्मक पहल जिला प्रशासन की ओर नही किया गया।जिससे छात्र- छात्राओं सहित पालकों में रोष व्याप्त है।अब एक बार फिर जिला पंचायत सदस्य विष्णु प्रसाद कुलदीप द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित कर फरसाबहार में संकल्प प्रशिक्षण संस्थान खुलवाने का आग्रह किया गया है जिससे क्षेत्र के छात्र – छात्राओं का प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो सके।

लाइव भारत 36 न्यूज से संभागीय ब्यूरो की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button