कांकेर

पी.जी.कालेज कांकेर में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में चुनेश्वरी साहू व पेंटिंग में रुचिका वर्मा अव्वल!

कांकेर भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में कार्यालय  परियोजना संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र कालीबाड़ी रायपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत रेड रिबन क्लब एवं रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया!

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. आर. ध्रुव के मार्गदर्शन व रेडरिबन, रेडक्रॉस व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई1 के प्रभारी  डॉ. मनोज राव के नेतृत्व में  इस अवसर पर वेबिनार, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!

कोविड 19 के कारण सामूहिक गतिविधियों का आयोजन वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से कराया गया! वेबिनार में मुख्य वक्ता आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. आर.के.एस ठाकुर रहे | निबंध प्रतियोगिता का आयोजन “एड्स जागरूकता ही बचाव”  विषय पर व्हाट्सएप के माध्यम से आयोजित की गई जिसमें चुनेश्वरी साहू प्रथम, बिना अम्बाडे द्वितीय व् मोनिश कुमार जैन तृतीय स्थान पर रहे !महाविद्यालय के रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन “एड्स  से बचाव”  विषय पर आयोजित की गई! जिसमें रुचिका वर्मा प्रथम व् रंजिता बढई द्वितीय स्थान पर रहे!प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया!निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो. नवरतन साव, प्रो. विजय प्रकाश साहू व डॉ. निधि भट्ट तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में डॉ. व्ही. के. रामटेके, डॉ. बसंत नाग व प्रो. सुमिता पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा!प्राचार्य डॉ. के. आर. ध्रुव ने ऑनलाइन स्पर्धा के आयोजन के लिए रेडरिबन नोडल अधिकारी डॉ. राव व् छात्र छात्राओं को शुभकामनाए प्रेषित की है!

लाइव 36न्यूज कांकेर से विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button