जांजगीर-चांपा

हत्या के प्रयास के मामले में 3 आरोपियों को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जांजगीर-चांपा बाराद्वार थाना अंतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद कुमार अग्रवाल पिता पतिराम अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न0 07 थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा ने दिनांक 04/12/2020 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/12/2020 को SDM के आदेशानुसार स्थल निरीक्षण हेतु पटवारी के फोन करने पर ग्राम बेल्हाडीह अपने गवाह उषा कुमार बरेठ, सहदेव बरेठ, खेदू भैना, मनोहर सिदार, भरत भैना, संतोष बरेठ, संतोष भैना को साथ लेकर सब्जी बाडी गया था। हल्का पटवारी शैलेष के फोन करके बुलाने पर मै अपने गवाहो को लेकर समय लगभग 11.30 बजे सब्जी बाडी के पास पहुंचा। उसी समय भागीरथी कुर्रे मुझे बोला आप अकेले आओ अन्य लोगो को आने की आवश्यकता नही है। तब मै बोला कि ये लोग मेरे गवाह है इसी बात से नाराज होकर भागीरथी कुर्रे उसकी पत्नी गीता देवी कुर्रे व लडका कौशल कुर्रे तीनो एक राय होकर हत्या करने की नियत से चाकू एवं डंडा से प्राणघातक हमला किये हैं। जिस पर थाना बाराद्वार में अप0 क्र0 358/20 धारा 307,294,506बी,323,34 भादवि का अपराध् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माधुर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह (रापुसे) के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर (रापुसे) के कुशल मार्गदर्शन पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी 1भागीरथी कुर्रे पिता जैतराम उम्र 62 वर्ष् 2 गीता देवी पति भागीरथी कुर्रे उम्र 52 वर्ष 3 कौशल कुर्रे पिता भागीरथी कुर्रे उम्र 26 वर्ष् सभी निवासी लवसरा से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं डंडे जप्त कर उपरोक्त सभी की गिरफतारी की जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी देवेश सिंह राठौर, सउनि केशव जायसवाल, रामदुलार साहू, प्र0आर0 यशवंत राठौर, बलदेव राजपूत, आर0 डमरु गबेल, गणेश साहू, नरेन्द्र राठौर, विकास बरेठ, कमलेश धारिया म0 आर0 चंद्रकला सोन सैनिक श्याम राठौर का विशेष् योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button