जांजगीर-चांपा


बाराद्वार पुलिस टीम ने सुलझाई अंधेकत्ल की गुत्थी दो आरोपी पहचे पुलिस के गिरफ्त में

जांजगीर चांपा- बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव के अंधेकत्ल की गुत्थी को बाराद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है हत्या का मामला कुछ इस प्रकार है कि सूचक सचिन कुमार लोहार पिता स्व.घनश्याम प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी रायपुरा थाना बाराद्वार का दिनांक 09/01/2021 के प्रात : 08.00 बजे थाना बाराद्वार पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके चाचा शंकर प्रसाद लोहार पिता स्व.सरजू प्रसाद लोहार उम्र 33 वर्ष निवासी रायपुरा दिनांक 08/01/2021 के 07.15 बजे मोटर सायकल कावासाकी कैलिवर क्रमांक CG12 2187 से अपनी दीदी गायत्री के घर जा रहा हूँ कहकर निकला था लेकिन दिनांक 09/01/2021 के प्रात : 06.30 बजे घर वालो को पता चला कि शंकर लोहार का शव ग्राम नवागांव निवासी कुमारी बाई यादव के घर के टायलेट के सामने बिही पेड़ के नीचे आंगन मे पड़ा है शंकर प्रसाद लोहार के सिर में चोट के निशान एवं गले मे रस्सी के निशान दिख रहा था जिस पर थाना बाराद्वार मे मर्ग क्रमांक 05/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया मृतक के शव का PM कराया गया PM रिपोर्ट पर मेडिकल आफिसर द्वारा मृतक शंकर प्रसाद लोहार की मृत्यु कड़ा एवं मजबूत वस्तु द्वारा बल पूर्वक प्रहार करने से सिर में गंभीर चोट लगने तथा रस्सी एवं हाथ से गला को बल पूर्वक दबाने पश्चात गला की हड्डी टूटने एवं श्वसन तथा हृदयगति अवरुद्ध होने से मृतक की मृत्यु होना बताए जिसपर दिनांक 09/01/2021 को मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 13/21 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तंवर के कुशल मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित कर प्रकरण की गंभीरता को देखते विवेचना प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान प्रकरण के संदेहिया कुमारी बाई यादव एवं उसकी मां सावित्री बाई यादव से पुछताछ पर घटना को करने से इंकार किये बार बार एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ करने पर बताई की दिनांक 08/01/2021 के रात्रि 02.00 बजे शंकर प्रसाद लोहार , कुमारी बाई यादव के घर ग्राम नवागांव पहुंचा और कुमारी बाई को बोला कि मै तुमसे प्रेम करता हूं तब कुमारी बाई यादव एवं उसकी मां सावित्री बाई यादव दोनों शंकर प्रसाद को वापस चले जाने के लिए बोले फिर भी शंकर वापस नही गया और कुमारी बाई के हाथ बाह को पकड़ने लगा तब कुमारी बाई ने घर के परछी में चूल्हे के पास रखे रोटी बनाने के लोहे के गोल तवा से शंकर प्रसाद के सिर में जोर से मारी जिससे शंकर जमीन में नीचे गिर गया । फिर कुमारी बाई एवं कुमारी की मां सावित्री बाई यादव दोनो ने मिलकर प्लास्टीक की रस्सी को शंकर प्रसाद लोहार के गले में बांधकर ताकत लगाकर खींच कर हत्या करना बताये । आरोपिया के विरूद्ध अपराध धारा का अपराध करना पाये जाने से दिनांक 11/01/2021 के क्रमश 17.00 बजे व 17.10 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 12/01/2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय सक्ती भेजा गया उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , सउनि केशव जायसवाल , प्र.आर.यशवंत राठौर , बलदेव सिंह , आर.डमरू गबेल , श्याम ओग्रे , अश्वनी राठौर , कमलेश धारिया , म.आर.रूपा लहरे , हेमलता राठौर , चन्द्रकला सोन का सराहनीय योगदान रहा ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से सम्पत बरेठ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button