कोरबा

कुसमुण्डा(कोरबा) में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें आप सभी आमंत्रित है।

अत्यंत हर्ष की बात है हमारे कुसमुण्डा(कोरबा) में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें आप सभी आमंत्रित है।
आज रक्त की जरूरत ग्रामीण आँचल हो या शहरी,अमीर हो या गरीब आज गांव से लेकर शहर का हर #तीसराव्यक्ति कही न कही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है जिसके लिए उसको रक्त की आवश्यकता पड़ती है और आज के #भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़क दुर्घटना होना आम बात है जिनके लिए रक्त तत्काल व लोग आज कैंसर, सिकलिंग,हीमोफीलिया,पीलिया, थायराइड, थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोग से पीड़ित हैं,और ऐसे में ब्लड बैंकों को मरीजों के लिए रक्त की पूर्ति करना एक चुनौती हो गया है। रक्त की कमी जैसे गंभीर समस्या से निबटने के लिए गेवराबस्ति (कुसमुण्डा) क्षेत्र में पहली बार #छत्तीसगढ़हेल्पवेलफेयरसोसायटी एवं #वंदेमातरमपरिवारसमिति द्वारा संचालित #बालाजीब्लडबैंक के सहयोग से #विशालरक्तदान_शिविर का आयोजन किया जा रहा है । अतः आप सभी नव युवाओं से विशेष आग्रह है जरूरमंद के लिए 1-1यूनिट रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि आज का रक्तदान करने वाला #रक्तदाता, कल के लिए #प्राप्तकर्ता भी हो सकता है।

दिनांक:–06/12/2020
दिन :–रविवार
समय :– सुबह 09 बजे से
शाम 4 बजे तक
स्थान :–सरस्वती शिशु
मंदिर बजरंग चौक
गेवरा बस्ती
कुसमुण्डा

बोधन चौहान के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button