कोरबा

स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

लाइव भारत 36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरी के 02 मामलों का हुआ खुलासा।
घटना के 24 घंटे के भीतर चोरी की पूरी संपत्ति बरामद।
कोरबा पुलिस की कार्यवाही

जिला कोरबा घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि –
प्रार्थी मामन चंद अग्रवाल पिता स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 61 साल निवासी थाना कोतवाली के पीछे कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, इसके टीपी नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स नामक ऑटो पार्ट्स दुकान मे दिनांक 26-27.09.2023 के दरमियानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एक पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नाग लोहे का कछुआ पार्ट्स को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 428/2023 धारा 457,380 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(02) दिनांक 27.09.2023 को प्रार्थी संजय प्रधान पिता स्वर्गीय बाबूलाल प्रधान उम्र 38 वर्ष निवासी अमरैईया पारा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की टीपी नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बी एल इंजीनियरिंग नामक इसका दुकान है। घटना दिनांक 26-27.09.2023 के दरमियानी रात्रि में इसके दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी का स्कूटी क्रमांक सीजी 12 a.m 1531 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/23 धारा 457,380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
शहर में हो रहे आए दिन चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे, आरक्षक विजय बंजारे, मनोज यादव,देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध करने के महज 24 घंटे के भीतर 03 आरोपीगण को पकड़कर पूछताछ किया गया,

जिनके द्वारा उपरोक्त दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किया स्कूटी क्रमांक cg12 am 1531 एवं ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग एवं लोहे का पार्ट्स कछुआ को चोरी करना बताया है। जिनके निशान देही पर दोनों प्रार्थियों के छोड़ी गई मशरूका को 100% जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है तथा पकड़े गए आरोपीगण को आज विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।

मामले में गिरफ्तार आरोपीगढ़ का विवरण :-
01) शेख असलम पिता शेख मुख्तार उम्र 26 वर्ष निवासी संजय नगर तालाब पार थाना कोतवाली जिला कोरबा
02) आकाश चौहान उर्फ मोटू पिता स्वर्गीय कदमलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सरगबुंदिया थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम शारदा विहार अटल आवास क्रमांक 13 चौकी मानिकपुर जिला कोरबा
03) ओम प्रकाश पटेल उर्फ राजा पिता जहित राम पटेल उम्र 22 साल निवासी महावीर चौक 15 ब्लॉक चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button