कांकेर

सहायक शिक्षक एलबी की मांगों को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ CGPITF ने दिया समर्थन!

कांकेर खबर

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ Chhattisgarh progressive and innovative teachers Federation CGPITF प्रदेश इकाई ने वेतन विसंगति के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे सहायक शिक्षक एल बी की मांगों को अपना समर्थन दिया हैं । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी जिला संयोजक प्रदीप सेन, सहसंयोजक नुतन ठाकुर, जिला मिडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी पवन सेन ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक विगत 23 सालों से एक ही पद पर कार्यरत हैं, जिन्हें न तो पदोन्नति मिली हैं और न ही क्रमोन्नति का लाभ दिया गया हैं । सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षकों को वेतन विसंगति के कारण हर माह आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। व्याख्याता एवं शिक्षक के बनिस्बत सहायक शिक्षक के वेतनमान में तुलनात्मक रूप से अंतर है जो सेवा के मनोबल को तोड़ती है। सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों के उक्त लंबित मांगो के निराकरण के लिये छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ की प्रदेश इकाई ने अपना समर्थन दिया हैं । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण अन्य शिक्षक संघों के साथ मिलकर शासन से सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों के उक्त लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग करेगा । जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ इकाई मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपेगा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहू की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button