कांकेर


प्री-बोर्ड परीक्षा एवं असाईमेंट परिणाम की कलेक्टर ने किया समीक्षा

विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन से तैयारी करवाने के लिए प्राचार्यो को दिये निर्देश


कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहरपुर के प्राचार्यों की बैठक लेकर कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम की समीक्षा किया तथा प्राचार्यां को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करने प्रोत्साहित करें, जिस विषय में कठिनाई हो उस पर अधिक ध्यान देने के लिए कहें। बच्चों को रात्रि में जगकर पढ़ने के बजाय सुबह जल्दी उठकर पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बच्चों को लगन एवं मेहनत से परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे जिले को बेहतर परिणाम मिल सके। उन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के असाईमेंट परिणाम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में उपस्थित

प्राचार्यों को निर्देशित करते हुए कलेकटर चन्दन कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व पर्याप्त समय पर परीक्षा की तैयारी करवाना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र में दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने तथा निर्देशों का पालन करने के संबंध में जानकारी दें। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए शब्द सीमा का पालन करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक आनंद गुप्ता, आर.पी, मीरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर भुवन जैन, चारामा कोसरे और नरहरपुर बी.ई. निषाद सहित प्राचार्यगण उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय ने समीक्षा के दौरान बताया कि आगामी 10 मार्च को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ में प्रातः 11 बजे से अंतागढ़, दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के प्राचार्यों की बैठक रखी गई

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button