महासमुंद

सरायपाली : 445 कार्टुन में भरा हुआ विभिन्न प्रकार का पटाखा कीमती रकम (एक करोड पचास लाख साठ हजार एक सौ इक्चालीस रूपये ) को सरायपाली टीआई वीणा यादव व स्टाप ने पकड़ा

पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में अपने जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर अवैध पटाखा भण्डारण, परिवहन, बिक्री करने वाले तथा अवैध पटाखा लायसेंसधारी कारोबारियो पर कड़ी नजर रखने तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव द्वारा थाना क्षेत्र के अवैध पटाखा कारोबारियो की गतिविधियो पर सतत निगाह रखी जा रही थी कि दिनांक 30/10/2020 को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर की सरायपाली निवासी नितेश अग्रवाल जो कि अपने ग्राम अर्जुण्डा से देवलभांठा मार्ग स्थित गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु भंडारण कर रखा है तथा बिक्री कर रहा है की सूचना तस्दीक पर तत्काल हमराह स्टाफ के मौका पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया ।

जहां मौके पर नितेश अग्रवाल के उक्त गोदाम का निरीक्षण किया गया नितेश अग्रवाल अपने गोदाम में विभिन्न प्रकार के पटाखो को पुट्ठे के कार्टुनो में व्यवस्थित करते मिला एवं पटाखा भण्डारण में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार का समुचित प्रबंध नहीं पाया गया। जिसे मौके पर पटाखा भंडारण एवं विक्रय करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने संबंधी धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर पुछताछ किया जिसने पटाखा रखने के संबंध में मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया गया।

मौके पर आरोपी नितेश अग्रवाल के कब्जे से गोदाम में अवैध रूप से खाकी रंग के पुट्ठे के कार्टुन में कुल 445 कार्टुन में भरा हुआ विभिन्न प्रकार का पटाखा कीमती रकम 1,50,60,141रू0(एक करोड पचास लाख साठ हजार एक सौ इक्चालीस रूपये का) रखे पाये जाने से तथा लापरवाहीपूर्वक और अपर्याप्त सुरक्षा प्रबंध रखे जाने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा- 286 भादवि,9(ख)(1)(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 का होना पाये जाने से आरोपी नितेश अग्रवाल पिता स्व0 किशनलाल अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सरायपाली को गिरफ्तार किया गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, स0उ0नि0 बंसत पाणीग्राही, राजेन्द्र भोई, नीलाबंर सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, वरूण दीपक, सुकलाल भोई, अशोक बाघ आरक्षक दिलीप पटेल, तुंगजध्वज देवान, चन्द्रमणी यादव, टीकाराम नायक, योगेश यादव, हिरेन्द्र भार्गे, भुपेश प्रधान, विपिन सिदार, अंतर्यामी रौतिया, खगेश ध्रुव, हितेश साहू एवं सैनिक सुरज चौहान, हितेन्द्र पाल, हरिहर दीवान व अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लोचन चौधरी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button