ननकी के समर्थन में आए प्रदेश भाजपा नेता नूर मोहम्मद आरबी, प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष के लिए जारी किया पत्र


जैसा कि ज्ञात है सोशल मीडिया में चल रहे छग भाजपा के संभावित प्रत्याशी लिस्ट के अनुसार ननकीराम कंवर जी को रामपुर विधानसभा से टिकट फाइनल होने की संभावना जताई गई है। क्योकि ननकीराम कंवर वर्तमान में रामपुर से विधायक हैं औऱ प्रदेश के सबसे कद्दावर आदिवासी नेता हैं औऱ रामपुर की जनता औऱ भाजपा के सभी कार्यकर्ता उन्ही को भाजपा से उम्मीदवार के रूप में औऱ भविष्य के विधायक के रूप में देखना चाहते है। ऐसा प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थायी सदस्य हाजी नूर मोहम्मद आरबी कहना है, नूर मोहम्मद पूर्व में छग शासन में उर्दू आयोग के सदस्य औऱ ननकीराम के भांचा के नाम से जाने जाते हैं। चूंकि रामपुर में मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है औऱ नूर मोहम्मद आरबी अन्य समाजों के वोटर के साथ मुस्लिम वोटर्स में खास पकड़ रखते हैं
पिछले 34 सालों से भाजपा के प्राथमिक सदस्य नूर मोहम्मद का कहना है कि ननकीराम ही भाजपा से उपयुक्त और जिताऊ प्रत्याशी है और आलाकमान उन्ही के नाम पर मुहर लगाएगी औऱ जिस तरह कांग्रेस के झूठे घोषणा पत्र के भ्रम में जहां छत्तीसगढ़ के 3 चौथाई सीट में कांग्रेस ने कब्जा जमाया जबकि ननकीराम ने प्रदेश के 29 अजजा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से 1 अन्य भाजपा प्रत्याशी के अलावा मध्य भारत के ऐतिहासिक रामपुर में विजय पताका फहरा कर सिर्फ संभाग, प्रदेश ही नही राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया, अब जब प्रदेश की आम जनता कांग्रेस को 5 साल की भ्रष्टाचारी सरकार को कम से कम 5 चुनावों के लिए सत्ता से दूर करेगी और एक बार पुनः ननकीराम विधानसभा जीत के भाजपा का परचम अवश्य लहराएंगे।
रही बात विरोध की तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी स्तर पर किसी भी प्रकार के मीटिंग की या विरोध की उन्हें कोई जानकारी नही है, बल्कि भाजपा के पर्यवेक्षकों के सामने ननकीराम जी का किसी ने विरोध न करते हुए उनका हमेशा की तरह गुणगान किया है जो कि अब भी लगातार जारी है और अगर कही छोटी मोटी बात सामने चल भी रही होगी तो उसे संजीदगी के साथ त्वरित मना लिया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button