सारंगढ़

विधायक उत्तरी जांगड़े व जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रारंभ करने के लिए विधायक उत्तरी ने मुख्यमंत्री जी का जताया आभार

कोसीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने एक और अभिनव पहल करते हुए छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक 14 खेलों से लोगों को जोड़ने एवं खिलाड़ियों के प्रतिभा को मंच प्रदान करने व निखारने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने कोने में राजीव युवा मितान क्लब स्तर में छत्तीसगढ़िया पारंपरिक 14 खेलों का शुरुआत 6 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में किया जा रहा है इसी क्रम में आज सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम दानसरा हाई स्कूल खेल मैदान में छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ अध्यक्ष अरुण मालाकार ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ अभिषेक बनर्जी, अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं अधिकारियों के कर कमलों से संपन्न हुआ आज प्रथम दिवस राजीव युवा मितान क्लब स्तर के कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और गेंडी दौड़ में छोटू निषाद प्रथम ,समर सोनवानी द्वितीय ,तृतीय नयन यादव,रस्सा कस्सी कविता चौहान की महिला टीम ,सरोज खड़िया पुरुष टीम विजेता रही विजयी प्रतिभागियों को विधायक उत्तरी जांगडे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने हौशला अफजाई किये और मैडल से सम्मानित कर बधाई देकर। उज्ज्वल भविष्य की कामना के कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा आज हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने हम सब को छत्तीसगढ़िया होने का दर्जा दिलाया और हमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार एवं खेलों से जोड़कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से आभार प्रकट करती हूं आज पूरा छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में रंगा हुआ है और सभी जगह छत्तीसगढ़िया खेल की शुभ आरंभ हुई है जिससे उत्सव का माहौल है कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया व मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी , अतिरिक्त सीईओ संजू पटेल, सहायक विस्तार अधिकारी नोडल राजीव युवा मितान भोला चौहान, मैडम रेफरी बर्मन मैडम साहू सर महेंद्र गुप्ता समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा ,
चंद्र कुमार साहू सरपंच, पूर्व सरपंच भगत मालाकार,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष शिव निषाद,कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, उज्जवल चौहान सुशील निषाद मुरली साहू ओमप्रकाश प्रधान दिलीप शर्मा किशोर शर्मा रीता गुप्ता अंजनी पटेल नमिता शर्मा गीता गुप्ता सुनीता चौहान प्रवीण साहू फुल कुमार बरेट व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य,प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button