ओवर लोड वाहनों के चलते सड़कें हुए खराब, सरपंचों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

जिला बलौदाबाजार

लवन से धीरेन्द्र साहू

जिला बलौदाबाजार/// लवन से सिरियाडीह पहुंच मार्ग की दूरी 13.15 किमी है। इस सड़क में ग्राम करदा, मरदा गांव भी पड़ता है। इस रोड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत बनाया गया है। जिसमें अवैध रेत की बड़ी-बड़ी गाडि़या चलती है। जिस वजह से यह रोड समय से पहले ही खराब होता जा रहा है। इस रोड को जर्जर होता देख ग्राम करदा के सरपंच महेश साहू, मरदा के सरपंच कारीबाई जोशी सिरियाडीह के सरपंच देवकुमार यादव के द्वारा 13 दिसंबर को जिले के कलेक्टर, कार्यपालन अभियंता, मुख्य अभियंता रायुपर को लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर 1000 से 1200 फीट तक रेत से भरी हाईवा गाड़ी हर दिन 150 से अधिक गाडिया चलती है। ओवरलोड वाहनों पर पानी रिसता रहता है। इस वजह से यह सड़क समय से पहले बहुत ही ज्यादा जर्जर हो गई है। उक्त सड़क को ठेकेदार के द्वारा कई बार मरम्मत भी किया जा चूका है। वाहन चालको को मना करने पर नहीं मान रहे है। क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों के चलने से इस रोड पर जगह-जगह जानलेवा गढ्ढे भी निर्मित होता जा रहा है। जिससे इस रोड पर आने-जाने वाले स्थानीय राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही दुर्घटना घटित होने की अत्यधिक संभावनाये बनी रहती है। इस रोड पर चलने वाली भारी वाहनों को विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। भारी वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। यदि समय रहते प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो करोड़ो रूपये की लागत से बनी यह रोड समय से पहले टूट कर खराब हो सकता है।

Related Articles

Back to top button