सारंगढ़

जिला संगठन बनाने वालों ने सामाजिक नियमावली के विरुद्ध किया कार्य:- श्याम चौहान महासचिव

सारंगढ़:- ब्लाक महासचिव व जिला कोर कमेटी के सदस्य श्याम चौहान ने कहा कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं मैं हमारे जाति समाज के चहुमुखी विकास हेतु प्रयासरत हूं मुझे अपने सामाजिक कार्य करते हुए लगभग 18 से 20 वर्ष हो चुका है। हमने अपने समाज को एकता की शक्ति को बताने और समझाने का प्रयास किया जिसे गांव ग्राम के निवासरत सामाजिक भाई-बहन माता-पिता सभी उम्र के लोगों से मुलाकात की और उन्होंने सामाजिक एकता बनाने पर जोर दिया इसी क्रम में हमारे जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकासखंड बरमकेला सारंगढ़ और बिलाईगढ़ की प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं युवा वर्ग कर्मचारी अधिकारी की उपस्थिति में जिला मुख्यालय सारंगढ़ अग्रसेन भवन में एक बैठक आयोजित किया जिसमें सामाजिक एकता बनाने की सहमति हुआ और कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें तीनों विकास खंड से 15 – 15 सामाजिक अनुभव कार्यकर्ताओं को नामांकित किया गया है इसी कोर कमेटी सदस्यों की बैठक कोसाबाड़ी कनकीडीपा में रखकर सामाजिक एकता पर विचार कर एक नियमावली तैयार किया गया। जिसके अनुसार तीनों विकासखंड में एक सदस्यता अभियान चलाया गया जो गांव के घर घर जाकर बताया समझाया गया कि जो सदस्य ₹10 का सदस्यता शुल्क रसीद भरेगा वह अठगवा के सामाजिक पद के दावेदार और वोट भी करेगा तथा जो सदस्य ₹100 का सदस्यता शुल्क जमा करेगा वह अठगवा से लेकर ब्लॉक जिला तक में सामाजिक पद का दावेदार और वोट कर सकेगा जिसमे लगभग 2000 सक्रिय सदस्यों ने रसीद कटवाया है। यही नियमानुसार अठगवा ब्लॉक और तीनों विकासखंड में सामाजिक संगठन हेतु किया गया है। जिला संगठन में भी यह प्रक्रिया लागू था जिसमे फार्म भरने की तारीख फार्म वापस लेने की तारीख चुनाव प्रचार प्रसार की तारीख एवं चुनाव की तारीख घोषित प्रकाशित हो चुका था परंतु कुछ सामाजिक एकता ना चाहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह प्रक्रिया लागू नहीं होने दिया और आनन-फानन में बैठक रखकर 40 से 50 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिना कोर कमेटी की पूर्ण उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत कर दिया जिसका विरोध हमारे कोर कमेटी सदस्यों द्वारा एवं आम सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी मोबाइल व्हाट्सएप सामाजिक ग्रुप के माध्यम से किया जा रहा है फिर भी कुछ पदलोभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन विस्तारीकरण का काम घर में बैठे लोगों को पद दे देकर यह सामाजिक एकता भंग करने का काम किया है। जो आशा विश्वास हमारे गांव ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक एकता के लिए रखे थे वह भी दरकिनार किया गया है, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता का प्रथम कर्तव्य समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम होना चाहिए ना कि अपने निजी और राजनीतिक स्वार्थ पूरी करना ऐसे काम करने वाले लोगों की घोर निंदा करता हूं जिला संगठन को अस्वीकार कर विरोध करता हूं और मैं हमारे सामाजिक एकता को तोड़ने वाले लोगों के प्रति सामाजिक नियमानुसार काम करने की मांग रखता हूं साथ ही हमारे समाज के गांव ग्राम के निवासरत सामाजिक कार्यकर्ताओं सक्रिय सदस्यों से निवेदन करता हूं कि वह भी इस प्रकार के धोखा देने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठा कर विरोध प्रदर्शन करने की कष्ट करें यह आपका अधिकार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button