बलौदा बाजार

लाइव भारत 36न्यूज़ से लवन से धीरेंद्र साहू की रिपोर्ट

कबीर कुटी समुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

जिला बलौदाबाजार के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनारी में आयोजित चार दिवसीय कबीर सतग्रन्थ समारोह के पहले दिन बाजे-गाजे व कीर्तन मंडली के साथ कबीर पंथियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे संसदीय सचिव शकुन्तला साहू सम्मिलित होकर सद्गुरु कबीर साहेब की आरती व दीप प्रज्वल्लित कर ग्रंथ समारोह की शुरुआत की। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने इस अवसर पर 10 लाख की लागत से बनने वाले कबीर कुटी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि संत कबीर के संदेश आज भी देश दुनिया के लिए प्रासंगिक हैं।उन्होंने अपने संदेशों के माध्यम से समाज और राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास किया। आज विश्व मे जो भी विवाद या झगड़े हैं उन्हें सद्गुरु कबीर के संदेशों से दूर किये जा सकते हैं। समाज मे शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज को ब्यसन त्याग कर सदगरू के बताए मार्ग पर चलने और चमत्कार, पाखंड, अंधविस्वास को जीवन से दूर कर बच्चों को अधिक से अधिक अच्छी शिक्षा, संस्कार देकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महंत श्री बासादास साहेब, पवन दास साहेब एवं आशादास जी साहेब ने उपस्थितजनों को सद्गुरु कबीर साहेब के बताए मार्ग में सत्य व अहिंसा के मार्ग में चलने प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष छ्ग रजक कल्याण बोर्ड एवं खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने भी संबोधित कर कबीर साहेब के वाणी वचनों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुकालू राम यदु उपाध्यक्ष कृषि मंडी बलोदाबाजार अमृत साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा थनवार साहू अध्यक्ष साहू समाज कोनारी विश्राम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कोनारी धनसाय साहू अध्यक्ष गौठन समिति भीखू राम साहू ग्रामीण अध्यक्ष मोहन साहू जगमोहन साहू रामकुमार साहू रामप्रसाद साहू श्रीमती लक्ष्मीन साहू उपसरपंच त्रिवेणी साहू श्रीमती तेजन साहू भुनेश्वरी साहू मन्नू लाल साहू रामसेवक साहू शोभाराम साहू पंचराम साहू गंगाराम साहू होरी लाल साहू लक्ष्मण साहू रेशम साहू शोभित साहू शिवकुमार साहू जिवराखन साहू भगेलाराम साहू पंचराम साहू संतोषी साहू लक्ष्मी साहू पुन्नी बाई साहू नेतराम साहू जेठूराम साहू मनहरण साहू उभे राम साहू महेंद्र साहू एवं बड़ी संख्या में कबीरपंथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button