शक्ति

अवैध रेत खनन पर मालखरौदा पुलिस की कार्यवाही तीन ट्रेक्टर किया जप्त

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

अवैध रेत खनन को बढ़ावा दे रही ग्राम पंचायत,नही लगाता रोक टोक।

मालखरौदा/सक्ति जिले के मालखरौदा तहसील व् जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भडोरा में दिनांक 8 अप्रेल 2023 को करीब 3:15 बजे मासूम बच्चे हिमांशु लहरे पिता महेश लहरे को पिछले दिनों अवैध रेत खनन माफियाओं ने दुर्घटना कर जान ले लिया फिर भी इन रेत खनन करने वालों को चैन नहीं मिल रहा यह लोग फिर किसी बच्चे की जान लेंगे ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि मासूम हिमांशु के दुर्घटना को मुश्किल से 10 दिन हुए हैं कि पुनः उसी सड़क पर तेज गति से ट्रेक्टर दौड़ाकर रेत निकाल रहे हैं जिसमें छोटे रबेली,बड़े

रबेली,बेलादुला,मालखरौदा,तुषार,सहित जैजैपुर क्षेत्र एवं मालखरौदा क्षेत्र के अनेक ग्रामों के ट्रेक्टर यहाँ अवैध खनन करते हैं इसी रेत खनन करने वालो पर लगाम लगाने के लिए मालखरौदा थाना प्रभारी को सूचित कर यह जानकारी दी गई की भडोरा बोराई नदी पर हो रहे अवैध रेत खनन माफिया के द्वारा पुनः रेत अवैध रूप से निकाला जा रहा है जिसकी त्वरित कार्यवाही करते हुए मालखरौदा थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में 112 की टीम भडोरा बोराई नदी पर छापा मार कार्यवाही की जिसमें तीन ट्रेक्टर को बोराई नदी में रेत खनन करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया बांकी 5,6,ट्रेक्टर मौके से फरार हो गए वह पुलिस को देखते ही जान छुड़ाकर इस तरह भागने लगे जैसे कोई कोलिहा (लोमड़ी) भागता हैं क्योंकि चोरी करने वाला चोर का कितना बड़ा दिल होगा समझ सकते हैं।यह अवैध रेत खनन करने और करवाने वाले लोग ग्राम भडोरा के ही ग्रामीण लड़के हैं जो बोराई नदी के रेत को अपनी बपौती संपति समझ लिए हैं क्षेत्र के ट्रेक्टरो को बुला बुलाकर जबरजस्ती अवैध रेत खनन करवाते हैं अपनी जेबें भरते हैं यह अवैध रेत खनन को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नेता,सामाजिक कार्यकर्ता को बाकायदा सब मालूम है मगर आज तक किसी नेता ने और न किसी सामाजिक कार्यकर्ता ने इसे रोक लगाने के लिए धरना प्रदर्शन किया और न ही कोई उचित कार्यवाही के लिये शिकायत किये । यह सभी ट्रेक्टर जो भडोरा बोराई नदी में रेत खनन करने आते हैं जो लोग रेत भरते हैं वह सभी हिमांशु लहरे के हत्यारें हैं यदि यह रेत खनन न हो रहा होता तो आज एक मासूम बच्चे की जान नही गया होता हिमांशु लहरे के मौत का कारण यह सभी ट्रेक्टर चालक और रेत भरने वालों की वजह से है,एक मासूम बच्चे की जान लेकर भी इन अवैध रेत खनन करने वाले के पेट नही भर रहें हैं इनके निर्दयी ह्रदय को चैन नहीं मिल रहा है यह लोग पुनः अवैध रेत खनन चालू कर दिए हैं लगता है फिर किसी बच्चे की जान लेंगे

। इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रकार लहरे ने पुलिस थाने को सूचित कर अवैध रेत खनन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए छापा मार कार्यवाही करवाया जा रहा है जिसमें तीन ट्रेक्टर पुलिस ने पकड़े हैं जिसे मालखरौदा थाने ले जाकर उचित कार्यवाही की जा रही है अब आगे कोई भी ट्रेक्टर हो जो रेत खनन करते पाया जाता है उसे पकड़वाया जायेगा और उस ट्रेक्टर को भरने वाले के नाम सहित थाने को सूचित कर सभी अवैध खनन करवाने वालों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज किया जायेगा। एक मासूम बच्चे की दुर्घटना होने के बाद भी इन अवैध रेत खनन वालों को कोई दुःख तखलिफ नही हो रहा है अगर यही बच्चा इनके स्वयं का होता तो इनके दिलो में या इनके परिवार में क्या गुजरता यह लोग तभी समझते मगर इन भूख मर्रे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है ऐसे लोगों को भगवान भी माफ़ नही कर सकता तो हिमांशु लहरे का परिवार कैसे माफ़ करेंगे।इस बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी न तो ग्राम पंचायत के सरपंच अवैध रेत खनन पर रोक लगवा रहा है और न इस ग्राम के ज़िम्मेदार चन्द्रा गौटिया कहलाने वाले परिवार यदि खुदा न खास्ता यह मासूम बच्चा हिमांशु लहरे सतनामी का बेटा न होकर किसी चन्द्रा लोगों का होता तो यह नजारा कुछ अलग ही होता,यह रेत खनन पे लगाम कब के लग गया होता ऐसे जातिवादी द्वेष वादी लोग इस भडोरा ग्राम में रहतें हैं जिसके कारण यहाँ एक मासूम बच्चे की जान चली गई है इस अवैध रेत खनन माफियाओं पर ग्राम पंचायत कोई लगाम नही लगाता रोका नहीं लगाया जा रहा है,आगे उन सभी रेत भरने वाले ग्रामीण लड़को के नाम भी उजागर किये जाएंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button