कोरबा

शा .उ .मा .वि .कराईनारा के व्याख्याता भूपेंद्र राठौर को मिला मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण पुरस्कार

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराईनारा के रसायन शास्त्र के व्याख्याता श्री भूपेंद्र सिंह राठौर जी के द्वारा अभिनव पहल किया गया ।इन्होंने अपने संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा श्री पुरस्कार से प्राप्त सभी अलंकरण व राशि संस्था प्रमुख परम सम्मानीय प्राचार्य महोदय जी को समर्पित करते हुए प्राप्त 10 हजार की रकम विद्यालय हित में लगाने हेतु निवेदन के साथ उन्हें सम्मान करते हुए सौंप दिए ।
श्री राठौर जी विद्यालय हित में तन, मन,धन से सम्पूर्ण समर्पण करते हुए अवकाश के दिनों में भी सदैव तत्पर रहते है।हाई स्कूल भवन छोटा व जीर्ण शीर्ण होने के कारण 1करोड़ 34 लाख का नया हायर सेकंडरी स्कूल भवन स्वीकृत कराकर उनके निर्माण व लोकार्पण कार्यक्रम तक सतत भागीदारी सुनिश्चित कर जीवट बने रहें। यंही नही विद्यालय लोकार्पण उपरांत मूलभूत संसाधनों जैसे लाइट,पानी ,रोड, अहाता जैसे अभावों को जिलाधीश महोदय ,जिला शिक्षा अधिकारी महोदय व संबंधित अधिकारियों को अवगत करा कर विद्यालय हित में सतत प्रयास करते रहें है। विद्यालय भवन हेतु खेल मैदान,प्रांगण आदि के लिए तहसीलदार से अवगत करा कर जमीन आबंटन में भी अपनी महती योगदान दिये हैं।
विद्यालय अंदर भौतिक संसाधन, व प्रबंधन में भी उनका सहयोग अतुलनीय है। स्वच्छता, वृक्षारोपण , अन्य सभी विज्ञान संबंधित गतिविधियों में श्री राठौर जी का सहयोग प्रशंसा योग्य है। बरसात में अप्रोच रोड बनने में हो रही विलंब के कारण
स्कूल पहुंच मार्ग धरसा को 850 मीटर की दूरी धरसा को कार चलने योग्य सड़क मरम्मत( स्वयं के 70 हजार खर्च कर ) का कार्य किये जिसमे कुल लागत 1लाख 20 हजार रही।
।समाज ,गांव , समुदाय से बेहतरीन तालमेल कर सभी जन प्रतिनिधियों जैसे सांसद, विधायक ,जिला,जनपद पंचायत प्रतिनिधि ,से भेंट कर गांव व विद्यालय हित मे विभिन्न मांगों को लेकर सतत जन संपर्क में रहते हैं साथ ही संबंधितउच्चअधिकारियों से भेंट कर समस्या का हल भी करा लेते है । गांव के प्रमुख मांगों में से एक बेन्दों नदी में हाई प्रोफाइल पुलिया के लिए भी प्रयासरत है , विद्यालय मोहल्ले के सभी स्ट्रीट वॉयर मड़वा की तरह अस्त ब्यस्त था जिसे चुस्त दुरुस्त कराया गया ,विद्यालय व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन प्रकार से क्रियाकलापों को संपादित करते रहते हैं जो कि ऊर्जावान व्यक्ति की पहचान होती है।छात्र हित में सदैव नवाचार कर उनके समस्या को हल करने हेतु कटिबद्ध रहते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा समय समय पर दिए सभी कार्यों को भी बेहतरीन ढंग से मैनेज कर अपना कार्यों को अंजाम देते हैंजैसे कि पश्चिम भारत विज्ञान व इंस्पायर्ड अवॉर्ड से संबंधित सारे काम ब्लॉक विज्ञान प्रभारी के रूप में दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं , जिला रसायन क्लब अध्यक्ष , छात्रों से सीधी वार्ता ,मोटिवेशनल कार्यक्रम जिला मड़ाई ,कोविड जन जागरूकता आदि महत्वपूर्ण कार्यों में इनका भरपूर सहयोग रहा । श्री राठौर सर् जी मार्गदर्शन में विद्यालय में सब शिक्षक साथी मिलकर एक टीम की तरह मिलकर विद्यालय हित मे कार्य कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button