कोरबा

बरपाली कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन ।

बरपाली : आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर को अमृत महोत्सव में रूप में मनाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बरपाली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता लखन गोस्वामी एवं पैरा विधिक स्वयंसेवक निमेश कुमार राठौर ने नालसा के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में छात्र-छात्राओं को नालसा के टोल फ्री नम्बर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, घरेलू हिंसा, पास्को एक्ट, लोक अदालत सहित विभिन्न क़ानूनी जानकारियां उपलब्ध कराई गयी। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. टी.एल. मिर्झा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने संवैधानिक उपचारों के अधिकारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के विधिक अधिकारों के हनन होने पर संविधान में संवैधानिक उपचार के तहत अनुच्छेद 226 और अनुच्छेद 32 के तहत क्रमशः उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में रिट पिटीशन दाखिल किया जा सकता है। सहायक प्राध्यापक डॉ. शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं संयोजक लीगल लिट्रेसी क्लब ने बताया की शासन की योजनाओं के अनुसार पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि शासकीय महाविद्यालय बरपाली में 3 वर्ष पूर्व लीगल लिट्रेसी क्लब का गठन किया जा चुका है संस्था के प्राचार्य डॉ. अम्बिका प्रसाद वर्मा के संरक्षण में छात्र-छात्राओं को समय समय पर कानूनी जागरूकता संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.एस. के ताम्ब्रे विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, अतिथि प्राध्यापक राजनीति प्रो. प्रमोद दास, कार्यालयीन स्टॉफ एस पी पाटले, रामकीर्तन चौहान, धरम सिंह कंवर, बसंती महंत, अंजू खाण्डे, रीना खाण्डे, आरती मिरी, विनीता खाण्डे, नवीन मंहत, अशोक कंवर, याबेश कुमार, रेनू कंवर, अभय पटेल, हेमलता सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button