जांजगीर-चांपा

ट्रेक्टर चोरी करने वाले 2 आरोपी सहित एक खरीददार को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जिला जाजगीर चाम्पा – चोरी/नकबजनी के अज्ञात आरोपियों के पतसाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अमीर मिरी एवं इन्द्र पटेल ग्राम बिरहगनी थाना जांजगीर क्षेत्र में घूम-घूमकर ट्रेक्टर ट्राली बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहें है तथा कुछ ट्राली को चोरी कर रायगढ क्षेत्र मे बेचे है जिसकी तस्दीक हेतु संदेही अमीर मिरी एवं इंद्र पटेल का पता तलाश कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर इनके द्वारा ग्राम पीथमपुर, पिसौद थाना जांजगीर, थाना पामगढ क्षेत्र से दो ट्राली एवं थाना उरगा क्षेत्र जिला कोरबा से एक ट्राली आरोपी अमीर मिरी के ट्रेक्टर इंजिन के सहायता से दोनों आरोपी चोरी किये है, जिसमें से 03 ट्राली को रायगढ़ ले जाकर ग्राम खोखरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ निवासी सुरेन्द्र पटेल को बेचना बताये चोरी के ट्राली खरीददार सुरेन्द्र पटेल का पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अमीर मिरी एवं इंन्द्र पटेल के द्वारा चोरी कर लाये ट्राली की पहचान छुपाने के लिए पेंन्ट कर अपने बाडी में रखना बताया गया। इस संबंध में थाना जांजगीर से जानकारी प्राप्त करने पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 487/2022 एवं अपराध क्रमांक 596/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होने की जानकारी मिली। थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 487/2022 एवं अपराध क्रमांक 596/22 धारा 379 भादवि तथा ईश्तगासा क्रमांक 10/2022 धारा 41(1-4)/379,411,201 भादवि के तहत् आरोपियों के निशानदेही में 05 ट्राली एवं चोरी में प्रयुक्त किये गये 01 ट्रेक्टर इंजिन जुमला कीमती 12,00,000 (बारह लाख रू.) बरामद किया गया है। इंजन एवं ट्राली की चोरी करने वाले आरोपी 01. अमीर मिरी उम्र 22 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना जांजगीर 02.इन्द्र्र पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी पटेल पारा बिरगहनी थाना जांजगीर एवं 03. सुरेन्द्र पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम खोखरा थाना पुसौर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये ट्रेक्टर ट्रालियों की बरामदगी में निरी0 उमेश कुमार साहू थाना प्रभारी जांजगीर, विशेष टीम उप निरीक्षक सुरेश धु्रव, सउनि संतोष तिवारी, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, आर. रोहीत कहरा, मनीष राजपुत, देवनारायण चन्द्रा, तथा सायबर सेल स्टॉफ एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button