जांजगीर-चांपा

भोथिया को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर विधायक केशव चंद्रा बैठे बरसते पानी में धरना प्रदर्शन में किये

आरोप है कि 19 साल पहले केवल कागजों में मिला उपतहसील का दर्जा..

हर स्तर पर की गई पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग मगर है अधूरी,

अब सक्ती बन चुका है जिला..इस लिए ग्रामीणों की सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है भोथिया का पूर्ण तहसील बनना

विधायक केशव चन्द्रा ने झमाझम मूसलाधार बारिश के बीचों बीच राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपे

जांजगीर/ जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथिया को शासन ने उप तहसील का दर्जा दिय है जिसे अब पूर्णतहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर आज जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा बरसते पानी में धरने पर बैठ गये।
दरअसल 25 जनवरी 2002 को भोथिया को उप तहसील का दर्जा दिया गया था मगर 19 साल बाद भी भोथिया उप तहसील केवल कागज में है, धरातल में कहीं नहीं हैं। धरना पर बैठे विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि उनके द्वारा पत्राचार, पदयात्रा निकालकर एवं अन्य प्रयासों से लगातार शासन का ध्यान भोथिया को पूर्ण तहसील का दर्जा दिलाने के लिए किया जा रहा था मगर शासन ध्यान नहीं दे रहा है। जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने बताया कि यही हाल रहा तो भोथिया उप तहसील कभी भी बंद हो सकती है। गौरतलब है कि अब सक्ती को जिला घोषित किया जा चुका है ऐसे में पुराने उपतहसीलों को अपग्रेट कर नया तहसील बनाया जा रहा है मगर भोथिया जो कि 19 साल पहले उपतहसील बना था अब तक केवल कागाजो में ही दर्ज है जिसे अब पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग उठने लगी है।
विधायक केशव चन्द्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भोथिया को तहसील की दर्जा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जोगी जी जब मुख्यमंत्री था आज वर्तमान में भूपेश बघेल जी उस समय राजस्व मंत्री था लिक कोट बुधवार और शुक्रवार को समय दिया था लेकिन आज तक कोई अधिकारी नही बैठा आज जिले का विस्तार हो रहा है उसके बाद भी जैजैपुर क्षेत्र में दो उपतहसील है जिसमे हसौद और भोथिया है जिसको आज पर्यंत तक तहसील की दर्जा नही दिया अगर दोनों को तहसील बना देंगे तो इस क्षेत्र के गांवों के किसान को दूर जाना नही पड़ेगा आप लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं इतनी बारिश होने के बाद भी किसानो की उपस्थिति बहुत ज्यादा है अगर बन जाता है तो बहुत गौरव की बात है इस मुद्दा को विधानसभा में भी उठाया हु गांधी जयंती के अवसर में दो बार पद यात्रा भी किया गया था इनके अलावा अनेको मुद्दों पर भी आंदोलन पदयात्रा भी किया गया यह सभी सन्देश को पहुँचाने के लिए यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है यह मांग जब तक पूरा नही हो जाता तब तक मांग को लेकर आंदोलन करेंगे भोथिया कि प्रतिनिधि मंडल बनाकर मुख्यमंत्री को जाकर ज्ञापन देंगे और अवगत भी कराएंगे क्योकि आपके कार्यकाल राजस्व मंत्री के समय यह घोषणा किया गया ठगा आवागमन के आहार देखने पड़ते है अगर हमारे यह मांग पूर्ण नही होता है तो सड़क पर आकर करेंगे चक्काजाम झमाझम बारिश होने के बावजूद किसान डटे रहे धरना प्रदर्शन में यह इतिहास की शायद पहली धरना प्रदर्शन होगा जो बारिश आधितूफांन मूसलाधार बारिश के बाद भी पंडाल से विधायक नही उठे जैसे ही राजस्व अधिकारी पहुचे उसके बाद राज्यपाल के नाम पर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपे जो एक चर्चा की विषय बना हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button