जशपुर जिला

बाकी नदी क़े संरक्षण क़े लिए बुद्धिजीवी,पर्यावरण प्रेमियों को आगे आने की जनमानस की अपील
संरक्षण क़े लिए सुझाव एवं सहयोग क़े लिए 17 मई को रखी गईं है बैठक

जशपुर क़े जीवनदायनी बाकी नदी का उद्धार करने का बीड़ा नगर वासियो ने उठाया और जशपुरवासियों से अपील की हैँ कि बाकी नदी को बचाने बढ़ चढ़ कर आगे आयें

जशपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में बाकी नदी का विशेष महत्व है, ये नदी मोक्षदायिनी एवं जीवनदायिनी दोनों है। हर किसी की भावनाएं इससे जुड़ी हैं परंतु धीरे धीरे ये नदी विलुप्त होते जा रही है जो कि जशपुर की प्रकृति के लिए बिल्कुल सही नही है। इसके विलुप्ति के कारण जशपुर का जलस्तर प्रभावित हो रहा है। इसके संरक्षण से जशपुर का जलस्तर भी सुधरेगा और आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिलेगा, साथ ही साथ हमें धीमे धीमे हो रहे जलवायु परिवर्तन पे भी ध्यान देना है। _”गर्मियों में बहने वाली ठंडी बयार गर्म हो चली है, बेलमहादेव में सघन जंगल इसका बेहतरीन इलाज है।”इसलिए आइये कुछ करते हैं अपने जशपुर क़े लिए इसी संबंध में जशपुर के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, प्रकृति प्रेमी व्यक्ति विशेष, प्रबुद्धजनों की एक मीटिंग 17 मई 2022, मंगलवार को सायं- 4:30 बजे जिला पंचायत सभागार, जशपुर,रखा गया है आप आकर जशपुर के लिए अपने हिस्से का योगदान दें

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button