जांजगीर-चांपा

नाबालिक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर घर में घुसकर जबरन बलात्कार करने का एक मुख्य नाबालिक आरोपी सहित कुल 02 नाबालिक व 01 आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की को जान से मारने की धमकी देकर घर में घुसकर जबरन बलात्कार करने का एक मुख्य नाबालिक आरोपी सहित कुल 02 नाबालिक व 01 आरोपी गिरफ्तार

जिला जांजगीर चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनाँक 24.03.2022 थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसी कक्षा में पढ़ने वाला जो पिछले कई दिनों से इसे बात करने की कोशिश करता था तथा इसका स्कूल से घर तक पीछा करता रहता था बाद में इसे प्रपोज किया था तो यह मना कर दी थी दिनांक 24.03.2022 को सुबह करीबन 09:00 बजे पीड़िता जब अपने बुढ़ी दादी के साथ घर में अकेली थी तभी नाबालिक लड़का अपने अन्य दो साथी गुलशन कुमार बंजारे निवासी बहेराडीह एवं नाबालिक लड़का के साथ घर घुस गया तथा पीड़िता को अपने साथ भगाकर ले जाने की जिद करने लगा | यह मना की तो गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के पहने कपड़े को फाड़ दिया तभी तीनो जबरदस्ती कमरा अंदर खींचकर ले गये उसके बाद नाबालिक लड़का कमरा अंदर में पीड़िता के मना करने पर भी गलत काम(बलात्कार ) किया उसके दोनों साथी गुलशन बंजारे नाबालिक लड़का कमरा के बाहर पहरा दे रहे थे | नाबालिक लड़का पीड़िता के साथ गलत काम करने के बाद अगर घर वालो को बतायी तो तुम्हें जबरदस्ती भगाकर ले जाऊंगा नहीं तो जान से मार देने की धमकी देने लगा की रिपोर्ट पर धारा 376(घ), 450,506 भादवि, 04 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सक्ती मो. तसलीम अरिफ के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान पीड़िता, गवाहों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपचारी बालक एवं आरोपी गुलशन कुमार बंजारे पिता फिरत राम बंजारे उम्र 20 वर्ष 08 माह सभी साकिनान बहेराडीह थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा(छ.ग.) को थाना तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दो अपचारी बालक एवं एक अन्य आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना कबूल करने से आज दिनाँक 25.03.2022 को विधिवत सम्हाल कर एवं गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर मान. किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर एवं मान. विशेष न्यायालय (एफटीएससी) सक्ति में रिमांड पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया | उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि जयराम सिदार, आर. देवनारायण चंद्रा , राजेश यादव, बलवंत चंद्रा, म. आर. राजकुमारी खरे का विशेष योगदान रहा है |

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button