जांजगीर-चांपा

ग्राम में विवाद उत्पन्न न करने वाले चारों अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना बाराद्वार दिनांक 1/10/2020 को प्रार्थीया ममता गोस्वामी पति सुशिंद्र गिरी गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी परसदा कला थाना बाराद्वार की अपने पति के साथ थाना बाराद्वार आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्राथियो के पड़ोस का रहने वाला विदेशी गिरी गोस्वामी, एवं उसके लड़के विनोद गिरी गोस्वामी, मनोज गिरी गोस्वामी, विजय गिरी गोस्वामी, चारों गांव में कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हैं गांव वालों द्वारा पूर्व में चारों को मना किया गया था फिर भी नहीं माने। दिनांक 30/09/20 को रात्रि करीब 7,45 मिनट विदेशी गिरी गोस्वामी एवं उसके तीनों लड़के प्राथियों के घर सामने महुआ पास को फेक रहे थे तब प्राथीयो मना की तो विदेशी गिरी गोस्वामी एवं उसके लड़के विनोद गिरी गोस्वामी, मनोज गिरी गोस्वामी, विजय गिरी गोस्वामी, कहने लगे तुम मना करने वाली कौन होती हो कहकर प्रार्थियों के घर के सामने मां बहन की गन्दी गन्दी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए। जिससे प्रार्थियो डर से सामने की दरवाजा बंद कर दी तब विदेशी गिरी गोस्वामी एवं उसके तीनों लड़के प्रार्थीयो के घर पीछे दरवाजे से प्रार्थियो पर हमला करने की मकसद से प्रवेश किए विनोद गिरी गोस्वामी, अपने हाथ में हमला करने के लिए फरशी रखा था तथा विदेशी गिरी गोस्वामी एवं मनोज गिरी गोस्वामी विजय गिरी गोस्वामी लोहे की राड रखे थे चारों ने प्रार्थियो के साथ मारपीट कर रहे थे तब वहां चिल्लाई तो चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोस की रहने वाली पदमा बाई पीछे दरवाजा से आई तो उसे भी आरोपी गणों द्वारा राड से मारपीट कर जान से मार् कर खत्म कर देंगे कहकर धमकी दिए। जब प्राथियो ममता गोस्वामी और पदमा बाई जोर जोर से चिल्लाई तो चारों आरोपीगण घर के पीछे के दरवाजा से भाग गए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 288/2020/धारा -294.506. वीं 323.458.34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज दिनांक 02/10/2020 को आरोपी 1 विदेशी गिरी गोस्वामी,2 विनोद गिरी गोस्वामी,3 मनोज गिरी गोस्वामी, एवं अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम परसदा कला से पूछताछ करने पर अपना अपना अपराध स्वी कर कर घटना करित करने पर आलाजरब को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है प्रकरण में अभियुक्त गुणों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से बिधिक्त गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर,सउनि केशव जयसवाल, रामदुलार साहू,प्र,आर, यशवंत राठौर, बलदेव सिंह, आरक्षक कमलेश धारियां, अश्वनी राठौर, डमरुधर गबेल , नरेंद्र राठौर, विकास बरेठ, गणेश साहू, महिला आरक्षक चंद्रकला सोन एवं रेखा राठौर का योगदान रहा है

लाइव भारत 36 न्यूज़ सक्ती संवाददाता तुषार कुर्रे की खास रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button