जशपुर जिला

आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष विजय गुप्ता पहुंचे बगीचा “गपशप प्वाइंट” पर की पार्टी पदाधिकारियों से मुलाक़ात

जशपुर :- छत्तीसगढ़ राज्य के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के प्रदेश अध्यक्ष और जशपुर जिले के नामी गिरामी समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता आज क्षेत्रभ्रमण के दौरान बगीचा पहुंचे तथा क्षेत्र में सक्रिय आरपीआईए के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के जिला स्तरीय उच्च पदाधिकारियों जिनमें मुख्य रुप से बगीचा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के जिला कोषाध्यक्ष सुबोध जैन , पाठक्षेत्र के कद्दावर युवा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी, बगीचा जनपद सदस्य व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) के जिला प्रभारी विपीन सिंह, आरपीआईए के पाठक्षेत्र मे सक्रिय युवा कार्यकर्ता राजेश कुमार यादव, विपिन सिंह के हरकदम साथ चलने वाले कर्मठ कार्यकर्ता मुकेश सिंह, कुनकुरी निवासी आरपीआईए वरिष्ठ कार्यकर्ता जगरनाथ जी के साथ बगीचा स्टेट बैंक के बगल में एक नये प्रतिष्ठान “गपशप प्वाइंट” में बैठकर पाठक्षेत्र में आरपीआईए के विस्तारीकरण पर विस्तृत चर्चा की ।
चर्चा के दरमियान प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने अपने पदाधिकारियों को पाठक्षेत्र में आरपीआईए सदस्यता ग्रहण अभियान में तेजी लाने की बात कही , उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) का मुख्य उदेश्य जनसेवा देशसेवा गरीबसेवा है हमें प्रजा का शासक नहीं जनता का सेवक बनना है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के आरपीआईए मुखिया ने कहा पुरे क्षेत्र की जनता को जल्द से जल्द पार्टी पदाधिकारियों का दुरभाष नंबर मुहैया कराने का प्रयास पार्टी कार्यकर्ता करें ताकि जनता जनार्दन को परेशानी के वक्त हमारे तक खबर पहुचाने में समय व्यर्थ करना ना पड़े साथ ही सभी पदाधिकारियों को सचेत कराया कि हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) की स्थापना ही गरीबों की सेवा के लिए किया गया है ईसलिए यदि 12 बजे रहे रात को भी मदद के लिए फोन करे तो आप उसी वक्त उक्त व्यक्ति के समस्या समाधान का प्रयास करें यदि आपसे होने लायक कार्य ना हो तो मुझे तत्काल सुचित करें ताकि तात्कालिक रुप से जनता जनार्दन के समस्या का निराकरण किया जा सके ।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button