जांजगीर-चांपा

चन्द्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय युध्वीर सिंह जूदेव के जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा मे 15 हजार से ऊपर लोग पहुचे

जांजगीर चांपा । आज 2 मार्च को चंद्रपुर के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव की जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा चंद्रपुर विधानसभा के अघोर आश्रम के सामने डभरा में आयोजित किया गया । जहां हजारों की संख्या में चंद्रपुर विधानसभा सहित रायगढ़ जशपुर एवं प्रदेश भर से आमजन, कार्यकर्ता, जूदेव समर्थक जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा साक्षी बने । कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने नम आंखों से स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए ।

तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किए । कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने अपने मार्मिक शब्दों में युद्धवीर सिंह जूदेव की जीवनी का परिचय दिए उन्होंने कहा कि सबसे कम उम्र में बाबा जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए जिसके बाद वह जशपुर जिले जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे तब मेरे पिता समान ससुर स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने मेरे पति स्वर्गी युद्धवीर सिंह को चंद्रपुर की जनता को गोद में दिए तब उन्होंने चंद्रपुर की जनता उन्हें शुभ आशीर्वाद प्रदान किए हुए चंद्रपुर के दो बार के विधायक चुने गए जहां चंद्रपुर की जनताओं ने भूख लाड प्यार अर्पित किए मेरे पति स्वर्गी युद्धवीर सिंह जूदेव भी चंद्रपुर की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहे वह हमेशा चंद्रपुर विधानसभा की जनताओ के हक की लड़ाई लड़ते रहे । मैं चंद्रपुर के जनता ओं का सादर आभार व्यक्त करती हूं कि मेरे पति को आपका प्यार सम्मान मिला मैं उनके बताए मार्गों पर और किए गए कार्यों पर तटस्थ रहूंगी और मरते दम तक चंद्रपुर विधानसभा की जनताओं के लिए समर्पित रहूंगी ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने स्व दिलीप सिंह जूदेव की घर वापसी का वर्णन किए । उन्होंने ईसाई मिशनरियों को घर वापसी का महाअभियान का मिशन छेड़ा था वे इसके भी जनक हैं उनके सुपुत्र स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते रहे

उपस्थित भाजपा प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव की जीवनी कथा का वर्णन किए । उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश काल के दौरान खरसिया विधानसभा चुनाव का जिक्र किए उन्होंने कहा कि स्व . दिलीप सिंह जूदेव देश की ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में विपक्ष के बड़े नेताओं को लोहा मनवा दिए थे ऐसे वीर योद्धा के सुपुत्र स्व . युद्धवीर सिंह जूदेव ने भी चंद्रपुर विधानसभा के जनताओं सहित पूरे प्रदेश के उनके कार्यकर्ताओं और आम जनों के हितों के लिए मरते दम तक लड़ते रहे ।

उपस्थित सभी नेताओं संगठन के पदाधिकारियों ने भी मंच को संबोधित किया और जूदेव परिवार की शौर्य गाथाओं का भाजपा प्रदेश की वर्तमान में पदस्थ शीर्ष नेताओं के ऊपर स्व. दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से ही होने की बात कही ।

प्रदेश भर के नेताओं ने की शिरकत
जन्म जयंती एवं श्रद्धांजलि सभा में देश भर से भाजपा के नेता शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व लाडले विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय , भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , पूर्व कृषि मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकी राम कंवर , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , भाजपा संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राय , भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं जांजगीर विधायक नारायण चंदेल , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा , जिला प्रभारी रजनीश सिंह, जिला सह प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, गिरधर गुप्ता, लीलाधर सुल्तानिया , जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत , जशपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, जांजगीर-चांपा पूर्व सांसद कमला देवी पाटले , हृदय साह जूदेव, भारतीय जनता युवा मोर्चा जशपुर प्रदेश अध्यक्ष अमन शर्मा , उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, गोपाल गोपु कश्यप, अमर सुल्तानिया , जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा , डभरा मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, अड़भार मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, कोटमी मंडल अध्यक्ष पितांबर पटेल, चंद्रपुर मंडल अध्यक्ष रूद्र मेहर, मालखरौदा मंडल अध्यक्ष चंद्रकुमार चन्द्रा सहित समस्त मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ कार्यकर्ता, हजारों की भीड़ में आमजन उपस्थित रहे ।

लाइव भारत 36न्यूज से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button