सारंगढ़

किसानों ने लगाया कनकबीरा मंडी प्रबंधक ऊपर kcc गबन करने का आरोप……

सारंगढ़ – सारंगढ़ क्षेत्र से लगे महज 15 से 17 किलोमीटर दूर कनकबीरा उपार्जन केन्द्र में लाखो का हुआ घोटाला जहा सैकड़ों किसान अपना धान बेचने के लिए आश्रित है लेकिन उनकी इस आश्रित का फायदा उठाते हुए प्रबंधक ने किसानों के साथ किया छल सरकार से मिलने वाली लाभकारी योजना नगद kcc के रूप में सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए राशि प्रदान करता है

किसानों ने लगाया प्रबंधक ऊपर kcc गबन करने का आरोप

खेती करने सरकार द्वारा बिना ब्याज किसानों को प्रति एकड़ खाद के साथ नकद ऋण मुहैया कराया जाता है लेकिन इस प्रबंधक ने सारे राशि को गबन कर दिया गया है मिली जानकारी अनुसार जब किसान धान बेचने के उपरांत धान का पैसे लेने बैंक जाते है तो पता चलता है कि आपका लोन है तभी किसान ने बताया कि किसी प्रकार का हमने लोन नही लिया है तो पता चला कि सबका पीछे प्रबंधक का हाथ है ,जब किसानों द्वारा प्रबंधक के पास जा कर पूरा कृत्य को बताता है तो प्रबंधक ने लोन चुका दूंगा करके आश्वाशन देता है और किसान बेबस होकर घर को लौट जाता है अब देखना है किसानो का सब्र कब टूटता है

प्रबंधक और बैंक के मिलीभगत से किसानों को दर बदर की ठोकरे खाने को मजबूर जब kcc लेने जाओ तो बैंक के माध्यम से पैसा आहरण करना होता है किंतु यहां तो अलग माजरा है खेत किसी की और फल दूसरा कोई खा रहा है इस इस तरह का फर्जीवाड़ा अकेले प्रबंधक कर नही सकता क्योंकि किसान का बैंक खाता से पैसा निकाला जाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button