सारंगढ़

सारंगढ़: पँचायत एक कारनामे अनेक.. सरपँच/सचिव की प्रताड़ना से तंग होकर पंचों ने की एसडीएम से शिकायत..आखिर क्यों मिल रहा सरपँच/सचिव को अभयदान…?

रायगढ़। सारंगढ़ से लगे गांव चंदाई में सरपँच पति के कारनामे की चर्चा तो आये दिन होते रहती है, लेकिन वर्तमान चर्चा सरपँच और सचिव के कारनामों की हो रही है। जिसमे पंचायती राज अधिनियम की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, ग्राम पंचायत के प्रमुख अंग अर्थात पंचों के अनुपस्थिति में ही पँचायत सभा आयोजन कर पूर्ण करा ली जाती है। जिसके लिए न तो ग्राम पंचायत को चुना जाता है और न ही मंगल भवन को अपितु अपने किसी रिश्तेदार/परिचित के घर को चुना जाता है, और सभा भी गुपचुप तरीके से सम्पन्न कर दी जाती है। ऐसी भी क्या सभा जिसमे पंचों को न बुलाकर सरपँच और सचिव द्वारासम्पन्न करा फि जाती हो। इस पर चंदाई के पंच गणों ने एसडीएम सारंगढ़ को लिखित में शिकायत भी दिया है। शिकायत में कहा गया है कि-

ग्राम पंचायत चंदाई में वर्तमान सरपंच श्रीमती चित्ररेखा मनहर पति हृदय मनहर हैं, जिनके द्वारा किसी भी कार्य का प्रस्ताव को केवल अपने तीन चहेते पंचों की उपस्थिति में उनका हस्ताक्ष लेकर पारित कर देती है, जबकि उक्त पंचायत में कुल 10 पंच हैं, जिनके सात पंचों की राय लेना भी सरपंच के द्वारा आवश्यक नही समझा जाता है, तथा इस प्रकार गांव के नागरिको के
भी फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित करती हैं, प्रस्ताव की जानकारी अन्य पंचों को न हो जाये इसलिये वे अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में ही सभा बैठक करती हैं, जिनमें स्वयं सरपंच व उनके पति हृदय
तथा उनके तीन चहेते पंच ही उपस्थित रहते हैं।

यह कि उक्त फर्जी प्रस्ताव के द्वारा ही पंचों की बिना सहमति/जानकारी से सरपंच के द्वार दिनांक 13/09/2021 को 15 वें वित्त की राशि मु0 40,000/- चालिस हजार रूपये को गांव
गली नाली तालाब के साफ-सफाई हेतु आहरित किया गया है, परन्तु ग्राम चंदाई में गलियां तालाब आज भी दुषित हैं, सफाई के नाम पर कोई कार्य प्रदर्शित नही होता है।
उपसरपंच सुखराम खुंटे वार्ड क्रमांक 10, पंच – सम्मेलाल खुंटे वार्ड क्रमांक 05 एवं पंच कविता कुरे वार्ड क्रमांक 03 की वेतन राशि प्राप्त होनी है, जिसका प्रस्ताव दिनांक 05/06/2020 को पारित हो चुका है, जिसका चेक भी जारी हो चुका है, तथा चेक में सरपंच -सचिवक हस्ताक्षर भी हो चुका है, परन्तु सरपंच के द्वारा अन्य पंचों को वेतन प्रदाय कर दिया गया है, केवल उपर दर्शित तीनों पंचों की वेतन संबंधी चेक व प्रस्ताव क फेंक दिया गया तथा तीनों पंचों की प्रस्ताव में हस्ताक्षर नही किया गया है, तथा तुम लोगों को जो करना है कर लो तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते कहा जा रहा है, साथ ही शिक्षा व अन् संबंधित दस्तावेजों में ग्रामवासियों के द्वारा जब सरपंचका हस्ताक्षर कराने के लिये जाते हैं, तो ग्रामवासियों के दस्तावेजों में भी हस्ताक्षर करने में सरंपच के
द्वारा आना-कानी किया जाता है।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि ग्राम पंचायत चंदाई के सरपंच श्रीमती चित्ररेखा मनहर के द्वारा बिना पंचगणों के उपस्थिति/जानकारी में प्रस्ताव पारित करने तथा ग्राम पंचायत सभा
पंचायत भवन अथवा मंगल भवन में आयोजित न करते हुये अपने स्वयं के निजी घर आसपास में
आयोजित करने के संबंध में जांच किया जाकर उचित दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button